IND vs AUS, Jasprit Bumrah : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से पर्थ के मैदान में होना है. इससे पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी जहां जमकर अभ्यास कर रहे हैं. वहीं रोहित शर्मा द्वारा पहला टेस्ट मैच मिस करने से उनकी जगह जसप्रीत बुमराह भारत की टेस्ट कप्तानी करते नजर आएंगे. ऐसे में टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलियाई मैदान पर किस तरह जीत हासिल करेगी. इसको लेकर भारत के प्रमुख विकेट टेकिंग तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बड़ा प्लान साझा किया है.
जसप्रीत बुमराह ने बताया प्लान
टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के चैनल 7 क्रिकेट से बातचीत में बड़ा प्लान साझा करते हुए कहा,
कैसी भी परिस्थति या हालात कैसे भी हों, सबसे अधिक आपका आत्मविश्वास मायने रखता है. हम इसी चीज पर भरोसा कर रहे हैं और टीम के अंदर (ड्रेसिंग रूम) भी यही बात चल रही है. जब आप खुद और अपनी तैयारी पर फोकस करते हैं तो हर एक चीज आपको बेहतरीन स्थिति में रखती है. बाकी सब अपने आप ठीक हो जाता है.
WTC फाइनल के लिए जीतनी होगी सीरीज
टीम इंडिया की बात करें तो उसे हाल ही में बांग्लादेश के सामने टेस्ट सीरीज जीत के बाद न्यूजीलैंड के सामने घर में तीन मैचों में बुरी तरह क्लीन स्वीप झेलना पड़ा. जिससे भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जाने की राह मुश्किल हो चली है. अब टीम इंडिया को अगर WTC फाइनल में जगह बनानी है तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 4-0 से जीतना होगा. अन्यथा बाकी कोई भी रिजल्ट आता है तो अन्य टीमों की जीत और हार पर भी निर्भर रहना होगा.
टीम इंडिया में 3 खिलाड़ियों की हो सकती है एंट्री
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ के मैदान में खेला जाना है. इसके लिए रोहित शर्मा नहीं रहेंगे तो शुभमन गिल अंगूठे में चोट के चलते बाहर हो चुके हैं. जिससे टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में देवदत्त पडिक्कल, केएल राहुल और ध्रुव जुरेल की एंट्री हो सकती ही.
ये भी पढ़ें :-