IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा दिया. बुमराह ने पर्थ के मैदान में दूसरे दिन जैसे ही एलेक्स कैरी को चलता किया. इससे उनके नाम पांच विकेट हॉल जुड़ गया और वह भारत के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव के अनोखे क्लब में शामिल हो गए.
बुमराह ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के नहीं होने के चलते जसप्रीत बुमराह पर्थ टेस्ट मैच में कप्तानी कर रहे हैं. बुमराह के करियर का बतौर कप्तान ये दूसरा टेस्ट मैच और उन्होंने पांच विकेट हॉल लेकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. जसप्रीत बुमराह अब भारत के लिए बतौर कप्तान पांच विकेट हॉल लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड कपिल देव और अनिल कुंबले भी अपने नाम कर चुके हैं.
भारत के लिए बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज :-
बिशन सिंह बेदी (8 बार)
कपिल देव (4 बार)
अनिल कुंबले (2 बार)
वीनू मांकड़
जसप्रीत बुमराह
104 रन पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया
वहीं मैच की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने अपने पांच विकेटों में उस्मान ख्वाजा (8), नाथन मैक्स्वीने (10), स्टीव स्मिथ (0), एलेक्स कैरी (21) और पैट कमिंस (3) का शिकार किया. जिससे टीम इंडिया ने पहली पारी में 150 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सामने मजबूत पलटवार किया. बुमराह के अलावा तीन विकेट हर्षित राणा ने तू दो विकेट सिराज ने भी झटके. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी 104 पर सिमट गई. अब बुमराह अपनी कहर बरपाती तेज गेंदबाजी से टीम इंडिया अको पर्थ में जीत दिलाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-
IND vs AUS, Video : मिचेल स्टार्क ने लाइव मैच में हर्षित राणा को डराया, बैटिंग करते समय कहा - मैं याद रखूंगा कि...
IND vs AUS: हर्षित राणा ने मार्नस लाबुशेन को छेड़ा, कमाल की बॉल फेंकने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को दिया किस, देखिए Video