ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान एक विकेटकीपर बल्लेबाज का डेब्यू करा सकती है. इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खिलाया जा सकता है. यह खिलाड़ी है- जॉश इंग्लिस. ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बैली ने इस बात का संकेत दिया. उन्होंने कहा कि वह इस सीरीज की योजनाओं का हिस्सा हैं. इंग्लिस अभी तक वनडे और टी20 क्रिकेट में ही इंटरनेशनल लेवल पर खेले हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर को पर्थ से होगा. भारतीय टीम ने 2014-15 के बाद से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी नहीं गंवाई है.
बैली ने मीडिया से आगामी सीरीज को लेकर बात करते हुए इंग्लिस के बारे में कहा, 'कोई शक नहीं है कि वह इस समय गजब की फॉर्म में है. घरेलू क्रिकेट में जाना और दबदबा बनाना कमाल की बात है. मुझे लगता है कि इस साल अलग-अलग समय पर कई सीरीज हैं जिसेस वह निश्चित रूप से स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर योजना में शामिल होता है. अगर गर्मियों में सही मौका मिला और जहां पर हमें लगा कि वह प्रदर्शन करने की काबिलियत रखता है वहां मेरे हिसाब से वह शामिल हो सकता है.'
इंग्लिस ने सात शेफील्ड शील्ड मैच में लगाए 4 शतक
29 साल के इंग्लिस ऑस्ट्रेलिया की वनडे और टी20 टीम में कीपर हैं. टी20 में तो उनका कमाल का रिकॉर्ड रहा है. वे दो शतक इंटरनेशनल लेवल पर इस फॉर्मेट में लगा चुके हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड के पिछले सात मैच में चार शतक लगाए हैं. इस तरह टेस्ट डेब्यू के लिए दावा पेश किया है. लेकिन इस फॉर्मेट में एलेक्स कैरी ऑस्ट्रेलियाई टीम में खेलते हैं. ऐसे में इंग्लिस को बल्लेबाज के तौर पर ही खेलने का मौका मिल सकता है. बैली ने कहा कि वे मिडिल ऑर्डर में आजमाए जा सकते हैं.
बैली ने इंग्लैंड में पैदा हुए इस खिलाड़ी को ओपनिंग में आजमाने के सवाल पर कहा, 'मैंने इस बारे में जॉश से बात की. मुझे नहीं लगता कि उसे टॉप ऑर्डर में भेजा जाना चाहिए.'