रोहित शर्मा को लेकर ऑस्‍ट्रेलियाई कोच का दिल तोड़ने वाला खुलासा, कहा- ये नॉर्मल नहीं है, भारतीय कप्‍तान के दिमाग में...

रोहित शर्मा को लेकर ऑस्‍ट्रेलियाई कोच का दिल तोड़ने वाला खुलासा, कहा- ये नॉर्मल नहीं है, भारतीय कप्‍तान के दिमाग में...
रोहित शर्मा

Highlights:

रोहित शर्मा की कप्‍तानी में टीम इंडिया ने गंवाया मेलबर्न टेस्‍ट.

रोहित के फैसलों पर भी उठे सवाल.

तीन टेस्‍ट की पांच पारियों में उन्‍होंने 3,9,10,3 और 6 रन बनाए.

रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया ने एडिलेड  के बाद मेलबर्न टेस्‍ट भी गंवा दिया और इसी के साथ टीम  ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है.इतना ही नहीं वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उसकी उम्‍मीद भी धुंधली होती जा रही है. कप्‍तान रोहित शर्मा के बल्‍ले से अभी तक इस सीरीज में रन नहीं निकल पाए. साथ ही उनकी कप्‍तानी की भी काफी आलोचना हो रही है.ऐसे में उन्‍हें रिटायरमेंट की सलाह मिलने लगी है.

इस बीच ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व हेड कोच जस्टिन लैंगर ने भारतीय कप्‍तान को लेकर दिल तोड़ने वाला बयान दिया है. लैंगर का बयान भारतीय फैंस को झटका दे सकता है.लैंगर  का कहना है कि मेलबर्न टेस्‍ट गंवाने के बाद जब रोहित काफी थके हुए नजर आ रहे थे. मैच के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में भी उनमें पहले जैसी ऊर्जा नजर नहीं  आई. उन्‍होंने ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए कहा-

रोहित शर्मा मुझे बहुत थके हुए लग रहे हैं. मैंने उन्हें कल मैदान पर काफी भावुक देखा. रोहित को इस तरह देखना हमारे लिए नॉर्मल नहीं है.वह आमतौर पर बहुत शांत और चिल रहते हैं, लेकिन वह अपनी भावनाओं को दिखा रहे थे. वह थके हुए लग रहे थे. यह समझ में आता है, क्योंकि एक क्रिकेटर के तौर पर जब आप रन नहीं बना रहे होते हैं तो आपके दिमाग में बस यही चलता रहता है. 

रोहित के फैसलों पर भी उठे सवाल

इस सीरीज में रोहित के कई फैसलों पर सवाल उठाए गए हैं, जिसमें टीम सेलेक्‍शन से लेकर फील्डिंग प्लेसमेंट तक शामिल है. रोहित ही नहीं,बल्कि विराट कोहली की भी काफी आलोचना हुई है. पर्थ में शतक लगाने के बाद से कोहली ने 7, 11, 3, 36 और 5 रन बनाए हैं. हालांकि लैंगर को लगता है कि रोहित के विपरीत इस कोहली में अभी भी बहुत कुछ बचा है.  उन्होंने कहा-

विराट के मामले में मैं [ रवि शास्त्री] सहमत हूं. वह पहली पारी में शानदार दिखे. हो सकता है कि [जायसवाल] रन आउट होने से वह परेशान हो गए हों, लेकिन वो जिस तरह से आउट हुए, हम उन्‍हें देखकर हैरान थे. वह अभी भी एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. उनकी फिजिकल कंडिशन बेहतरीन है और सभी भारतीय उम्मीद कर रहे होंगे कि वह अच्छा प्रदर्शन करें. 

इस सीरीज में रोहित ने तीन टेस्‍ट खेले है और तीन टेस्‍ट की पांच पारियों में उनका स्‍कोर 3,9,10,3 और 6 रन बनाए थे. 

ये भी पढ़ें