जसप्रीत बुमराह अभी भारतीय क्रिकेट टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. उन्होंने पर्थ और एडिलेड में खेले गए दोनों टेस्ट में कमाल की बॉलिंग की है. सीरीज में वे भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. बुमराह ने रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पर्थ टेस्ट में कप्तानी भी संभाली थी और इसमें भारत को जीत दिलाई थी. उन्हें आने वाले समय में इस फॉर्मेट में स्थायी कप्तान के दावेदार के रूप में देखा जा रहा है. लेकिन 1983 वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव का मानना है कि अभी कप्तानी के लिहाज से बुमराह को खुद को साबित करना होगा. उन्हें सर्वश्रेष्ठ में गिनना जल्दबाजी होगी.
बुमराह ने अभी तक दो टेस्ट में भारत की कप्तानी की है. दोनों ही बार रोहित शर्मा के नहीं होने के चलते उन्हें नेतृत्व करने का मौका मिला था. बुमराह को सबसे पहले 2022 में इंग्लैंड दौरे पर यह जिम्मेदारी संभाली थी. कपिल ने गोल्फ से जुड़े इवेंट के दौरान बुमराह को स्थायी कप्तान बनाने के स्पोर्ट्स तक के सवाल पर कहा, 'मुझे लगता है कि अभी इस बारे में बात करना जल्दबाजी है. केवल एक परफॉर्मेंस से आप नहीं कह सकते हैं कि सर्वश्रेष्ठ लोगों में से हैं और एक खराब खेल से नहीं कह सकते कि वह यहां खेलने का हकदार नहीं है. यह मेरा जवाब है. एक खिलाड़ी को बहुत से मैच खेलने दो. बहुत सारी कप्तानी करने पर उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं. तब आप एक खिलाड़ी को मुश्किल समय को लेकर जज करते हैं. समय अच्छा होने पर तो हमें किसी को जज नहीं करना चाहिए. तब तो उसकी बात करनी चाहिए.'
कपिल देव ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए क्या कहा
कपिल देव ने विराट कोहली के बारे में आगे कहा,
विराट कोहली को देखिए. वह तगड़े बल्लेबाज हैं. दुनिया के टॉप चार बल्लेबाजों में वह शामिल होते हैं. वह अभी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. अब यह उन पर है कि वह इससे कैसे निकलते हैं, किस तरह से वापसी करते हैं.
विराट कोहली को देखिए. वह तगड़े बल्लेबाज हैं. दुनिया के टॉप चार बल्लेबाजों में वह शामिल होते हैं. वह अभी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. अब यह उन पर है कि वह इससे कैसे निकलते हैं, किस तरह से वापसी करते हैं.
कपिल देव ने रोहित शर्मा का बी बचाव किया. उन्होंने कहा कि भारतीय कप्तान को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है. छह महीने उन्होंने भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताया है. उस पर संदेह नहीं करना चाहिए. उसकी फॉर्म आ जाएगी. केवल एक-दो प्रदर्शन के आधार पर ज्यादा नहीं सोचना चाहिए.
- IND vs AUS: रोहित शर्मा एडिलेड टेस्ट गंवाने के बाद अकेले पड़े, डग आउट में चुपचाप बैठे रहे, पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में भी उनके साथ हुई गफलत
- एडिलेड जीतने के बाद Mohamme Siraj-Travis Head विवाद में कूदे पैट कमिंस, बोले- मुझे चिंता है कि...