KL Rahul Controversy : पर्थ में केएल राहुल के साथ बेइमानी! OUT होने पर मचा हंगामा, वसीम अकरम ने अंपायर को लताड़ा और कहा - 'हवा में तीर लगा दिया'

KL Rahul Controversy : पर्थ में केएल राहुल के साथ बेइमानी! OUT होने पर मचा हंगामा, वसीम अकरम ने अंपायर को लताड़ा और कहा - 'हवा में तीर लगा दिया'
पर्थ के मैदान में आउट होने के दौरान केएल राहुल

Highlights:

KL Rahul Controversy : केएल राहुल के आउट होने पर हंगामा

KL Rahul Controversy : पर्थ में भारत की स्थिति खराब

KL Rahul Controversy : टीम इंडिया के 47 पर गिरे 4 विकेट

KL Rahul Controversy : ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहला टेस्ट मैच खेलने उतरी टीम इंडिया के लिए पहले ही दिन बड़ा विवाद खड़ा हो गया. भारत के लिए सलामी बल्लेबाज केएल राहुल बेहतरीन टच में नजर आ रहे थे. तभी केएल राहुल का विकेट लेने के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जबरदस्त अपील की. लेकिन मैदानी अंपायर ने नॉटआउट दिया तो कप्तान पैट कमिंस ने रिव्यू लिया. इसके बाद थर्ड अंपायर ने अनान-फानन में संदेह की स्थिति में भी केएल राहुल को आउट दिया तो वह नाराज दिखे. जबकि पाकिस्तान के वसीम अकरम और संजय मांजरेकर ने कमेंट्री के दौरान अंपायरिंग पर सवाल खड़े कर दिए. 


राहुल के साथ क्या हुआ ?


दरअसल, पर्थ के मैदान में टीम इंडिया की शुरुआत सही नहीं रही और भारत के 32 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. लेकिन उनके लिए सलामी बल्लेबाज के तौरपर केए राहुल 73 गेंद खेलने के बाद सेट नजर आ रहे थे. तभी पारी के 23वें ओवर में मिचेल स्टार्क की दूसरी गेंद उनके बल्ले के काफी करीब से होकर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के दस्तानों में समा गई. इस पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की लेकिन मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया. 


पैट कमिंस ने लिया रिव्यू

 
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर ने इसे चेक किया. रिव्यू के दौरान गेंद जब बल्ले के समीप से निकल रही थी. तभी स्निको मीटर में हलचल नजर आई. लेकिन राहुल का बल्ला भी इसी समय पैड से टकराया.  ऐसे में ये क्लीयर नहीं हो सका था कि गेंद ने बल्ले का किनारा लिया है या नहीं. इसके अलावा बल्ले के पैड से टकराने की हलचल शायद स्निको मीटर में आई. लेकिन थर्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने आउट देने में टाइम नहीं लगाया और अपना फैसला सुना दिया. जिससे राहुल आउट होकर चलते बने और वह भी काफी निराश नजर आए. 

वसीम अकरम ने अंपायर को सुनाया 


राहुल इस तरह 74 गेंद में तीन चौके से 26 रन बनाकर आउट हुए, जिससे भारत को 47 रन पर चौथा झटका लगा. इस दौरान कमेंट्री करने वाले पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने अंपायर को सुनाते हुए कहा कि उन्होंने हवा में तीर लगा दिया. जबकि संजय मांजरेकर ने भी इसे अनफेयर करार दिया. इसके अलावा तमाम ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी भी राहुल का साथ देते नजर आए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की टीम से बनाया नाम, अब भारत के लिए पर्थ में डेब्यू करने का मिला मौक़ा, जानिए कौन है ये 21 साल का धुरंधर ?

'विराट अब बूढ़ा हो गया है', सौरव गांगुली ने कोहली की खराब फॉर्म को लेकर सुनाई राहुल द्रविड़ की कहानी