KL Rahul : गौतम गंभीर वाले टीम इंडिया के मैनजेमेंट ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के आगाज से पहले अपने कुछ खिलाड़ी जैसे कि केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को इंडिया-ए की टीम जोड़ दिया था. इंडिया-ए ओए ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच खेले जाने वाले दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में लेकिन राहुल का बल्ला दोनों पारी में फ्लॉप रहा. जिससे टीम इंडिया की टेंशन और बढ़ गई है. राहुल पहली पारी में मेलबर्न के मैदान पर जहां सिर्फ चार रन बना सके थे. वहीं दूसरी पारी में स्पिनर के सामने 10 रन बनाकर अजीबो गरीब तरीके से आउट हुए तो फैंस ने उनको जमकर ट्रोल किया.
केएल राहुल अजीबो-गरीब तरीके से आउट
मेलबर्न के मैदान में केएल राहुल चार रन बनाकर तेज गेंदबाज का शिकार बने. इसके बाद इंडिया-ए के लिए जब दूसरी पारी में बैटिंग करने आए तो वह 44 गेंद में सिर्फ 10 रन ही बना सके. पारी के 17वें ओवर में कोरी रोकिकोली गेंदबाजी करने आए और उनकी चौथी गेंद राहुल को लगा कि लेग स्टंप के बाहर जा रही है तो वह बल्ले की बजाए पैर से खेलने चले गए. लेकिन गेंद उनके पैड के अंदरूनी भाग से लगकर स्टंप्स की तरफ चली गई, जिससे राहुल क्लीन बोल्ड हो गए और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
जीत की तरफ अग्रसर ऑस्ट्रेलिया
वहीं मैच की बात करें तो इंडिया-ए की टीम पहली पारी में 161 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया-ए ने पहली पारी में 223 रन बनाकर 84 रन की बढ़त हासिल कर ली थी. इसके जवाब में इंडिया-ए की टीम के बल्लेबाज दूसरी पारी में भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और 73 रन के स्कोर तक उनके 5 विकेट गिर चुके थे. जिससे तीसरे दिन के अंत तक इंडिया 11 रन से पीछे रही और ऑस्ट्रेलिया-ए ने जीत की तरफ कदम बढ़ा दिया है.
ये भी पढ़ें: