IND vs AUS: 'क्रिकेट छोड़ दो इससे पहले वो तुम्हें छोड़ दे', BGT में नहीं बन रहे रन, बल्लेबाज हुआ बुरी तरह ट्रोल

 IND vs AUS: 'क्रिकेट छोड़ दो इससे पहले वो तुम्हें छोड़ दे', BGT में नहीं बन रहे रन, बल्लेबाज हुआ बुरी तरह ट्रोल
आउट होने के बाद मैदान से बाहर जाते स्टीव स्मिथ

Highlights:

स्टीव स्मिथ पूरी बीजीटी में अब तक फ्लॉप रहे हैं

स्मिथ के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं

स्टीव स्मिथ पहली पारी में सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ अपनी करियर के सबसे खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. एडिलेड के मैदान पर भारत के साथ पिंक बॉल टेस्ट में ये खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप रहा और 2 रन बना आउट हो गया. स्टीव स्मिथ को जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंद पर फंसाया, वहीं पंत ने कैच लिया. ऐसे में कमेंट्री के दौरान मैथ्यू हेडन ने कहा कि इस तरह से आउट होना सबसे खराब है. 35 साल के स्मिथ की औसत 56.09 है जो साल 2016 के बाद सबसे कम है. स्मिथ ने पिछले 9 टेस्ट की पहली पारी में न तो शतक लगाया और न ही अर्धशतक. उनकी औसत 17.4 है और उन्होंने कुल 157 रन ठोके. 

हेडन ने दिए सुझाव

ऐसे में हेडन ने स्टार स्पोर्ट्स पर स्टीव स्मिथ को लेकर कहा कि, आउट होने का सबसे घटिया तरीका यही है जब कोई बल्लेबाज गेंदबाज के हाथों रन आउट हो जाता है. लेकिन स्मिथ के साथ ऐसा है कि गेंदबाज उनके स्टम्प्स को टारगेट करता है. ऐसे में उन्हें खुद को साबित करना होगा. हम जानते हैं कि उनकी टांगे काफी ज्यादा हलचल करती हैं.

स्टीव स्मिथ के खराब फॉर्म की बात करें तो उन्होंने अब तक 4 पारी में सिर्फ 10 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी औसत 3.33 की रही है. और ये बुमराह के खिलाफ है. वहीं इस साल उन्होंने 13 पारी में कुल 232 रन ठोके हैं और 23.20 की औसत के साथ रन बनाए हैं. इसमें उनके नाम एक अर्धशतक भी है.

फैंस ने किया ट्रोल

एक फैन ने स्टीव स्मिथ को ट्रोल करते हुए कहा कि तीन पारी के बाद स्टार्क के स्मिथ के ज्यादा रन हैं. वहीं रिचर्ड ने कहा कि हम उन खिलाड़ियों को नहीं बचा सकते जो रन नहीं बना पा रहे हैं. वहीं एक और फैन ने कहा कि स्टीव स्मिथ या तो क्रिकेट छोड़ दो वरना ये खेल तुम्हें छोड़ देगा. 

मैच की बात करें को ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन ठोके. इसमें सबसे अहम योगदान नाथन ट्रेविस हेड के शतक का रहा. हेड ने 141 गेंदों पर 140 रन की पारी खेली. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 17 चौके और 4 छक्के लगाए. इसके अलावा नाथन मैक्स्विनी और मार्नस लाबुशेन ने 39 और 64 रन ठोके. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट और मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लिए. लेकिन भारतीय बल्लेबाज जब बैटिंग के लिए आए तो जायसवाल 24, केएल राहुल 7, शुभमन गिल 28, विराट कोहली 11 और रोहित शर्मा सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए. 

IND vs AUS: ट्रेविस हेड के धूमधड़ाके से ऑस्ट्रेलिया ने कसा शिकंजा, 157 रन की ली बढ़त, पुरानी गेंद से फीकी बॉलिंग भारत को पड़ी भारी