IND vs AUS: ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले आपस में भिड़े ऑस्ट्रेलियाई सितारे, मार्नस लाबुशेन का डेविड वॉर्नर पर हमला- मैं किसी को...

IND vs AUS: ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले आपस में भिड़े ऑस्ट्रेलियाई सितारे, मार्नस लाबुशेन का डेविड वॉर्नर पर हमला- मैं किसी को...
Marnus Labuschagne of Australia reacts after a dropped catch during day two of the Men's Test Match series between Australia and India at Adelaide Oval on December 07, 2024.

Highlights:

मार्नस लाबुशेन एशेज 2023 के बाद से टेस्ट शतक नहीं लगा पाए हैं.

मार्नस लाबुशेन ने पर्थ टेस्ट में अर्धशतक लगाया था.

डेविड वॉर्नर ने फिफ्टी के बाद भी लाबुशेन की बैटिंग पर असंतोष जताया था.

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने बैटिंग में खामियां निकालने पर अपने पूर्व साथी डेविड वॉर्नर को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि यहां पर सब लोग अखबार छापने और आर्टिकल लिखने के लिए बैठे हैं. लाबुशेन पिछले कुछ समय से फॉर्म को लेकर जूझ रहे हैं. लेकिन भारत के खिलाफ एडिलेड में खेले गए पुणे टेस्ट में 64 रन की पारी के जरिए उन्होंने संकेत दिए कि वे रनों की तरफ लौट रहे हैं. हालांकि इस पारी के बाद भी डेविड वॉर्नर लाबुशेन की बैटिंग को लेकर संतुष्ट नहीं दिखे. उन्होंने कहा कि वह अभी फील्डिंग को लेकर सजग नहीं है.

लाबुशेन ने इस बयान पर पलटवार किया. उन्होंने न्यूज कॉर्प से बात करते हुए कहा कि वह यह जानना चाहेंगे कि उन्होंने कितनी बार गली में आउट होते हुए देखा क्योंकि वह तो हर सप्ताह वहां पर आउट होते हैं. लाबुशेन ने कहा, 'मैंने देखा और लगा कि मैं केवल दो बार गली में कैच आउट हुआ हूं. इसलिए मैं बुल (वॉर्नर) का बयान देखना चाहूंगा. लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि यहां पर सभी अखबार लिखने और आर्टिकल छापने को बैठे हैं.'

वॉर्नर ने लाबुशेन के लिए क्या कहा था

 

वॉर्नर ने 'Fox Cricket' से बात करते हुए कहा था कि वह लाबुशेन के प्रदर्शन से प्रभावित नहीं हैं. उन्होंने कहा था, 'मुझे नहीं लगता कि वह जितना काबिल है उसके आसपास भी था. उसने शायद दो शॉट बल्ले के बीच से मारे, दो आसान गेंद मिल गई, ठीक से खेलते हुए संभल गया लेकिन उन्होंने खराब बॉलिंग की. इस नजरिए से उसके पास बल्लेबाजी के लिए अच्छे हालात थे. लेकिन जब भी वह 50 के पार जाता है तो ऐसे ही आउट होता है. सीधा गली में शॉट लगाता है.' 

लाबुशेन बोले- किसी को खुश करने नहीं आया हूं

 

लाबुशेन पिछले साल एशेज सीरीज के बाद से शतक नहीं लगा पाए हैं. उन्होंने कहा, 'मैं खेल को देख रहा हूं और मैं स्वाभाविक तरीके से ही खेलने की कोशिश कर रहा हूं. मेरा मतलब है कट शॉट खेलना. गेंद उसी हिसाब से थी. यह थोड़ी छोटी थी और मैंने बैकवर्ड पॉइंट के पास से इसे खेलना चाहा, गेंद थोड़ी ज्यादा उछली और मैं थोड़ा लेट हो गया. यशस्वी जायसवाल ने शानदार कैच लिया. एक सप्ताह पहले मैं पर्याप्त शॉट नहीं खेल रहा था और इस सप्ताह लोग इसलिए नाराज थे क्योंकि ज्यादा शॉट खेल रहा था. तो बात यह है कि मैं किसी को खुश करने के लिए नहीं आया हूं. मैं यहां ऑस्ट्रेलिया को जिताने आया हूं.'