ऑस्ट्रेलिया ने बीते दिनों टीम इंडिया को हराकर 3-1 से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को दिग्गज खिलाड़ी एलेन बॉर्डर ने ट्रॉफी प्रेजेंटेशन में अपने हाथों से ट्रॉफी दी हालांकि प्रेजेंटेशन सेरेमनी में ना बुलाए जाने पर महान भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर काफी निराश थे. ऑस्ट्रेलियाई टीम को ट्रॉफी देने के लिए स्टेज पर सिर्फ एलेन बॉर्डर ही मौजूद थे, मगर उस वक्त गावस्कर भी मैदान पर मौजूद थे और वो स्टेज से कुछ मीटर की दूरी पर ही खड़े थे.
इसके बावजूद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें स्टेज पर नहीं बुलाया, जबकि ट्रॉफी उनके और बॉर्डर के नाम पर ही है. गावस्कर इससे काफी निराश थे. उनका कहना था कि उन्हें अपने अच्छे दोस्त एलेन बॉर्डर के साथ ट्रॉफी देने में खुशी होती.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का फूटा गुस्सा
अब इस मामले पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज माइकल क्लार्क ने अपने ही बोर्ड की लताड़ा. ESPN ऑस्ट्रेलिया से बात करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान क्लार्क भारतीय दिग्गज गावस्कर के समर्थन में आए. उन्होंने गलत फैसला लेने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की काफी आलोचना भी की. उन्होंने कहा-
मुझे लगता है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चूक गया. अब मुझे पता है कि बहुत से लोगों को यह नहीं पता कि सीरीज शुरू होने से पहले ही यह योजना बना ली गई थी कि अगर भारत जीतता है तो सुनील गावस्कर ट्रॉफी प्रदान देंगे. अगर ऑस्ट्रेलिया जीतता है तो एलेन बॉर्डर ट्रॉफी देंगे. इसलिए यह उन दोनों के लिए कोई हैरानी की बात नहीं थी.
लेकिन मेरे हिसाब से ये समझ में नहीं आता. जैसे वे दोनों वहां हैं. कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन जीता. मेरी राय में उन दोनों को स्टेज पर आना चाहिए था.उन दोनों को ट्रॉफी देनी चाहिए थी. मुझे लगता है कि हम बहुत भाग्यशाली हैं कि एलेन बॉर्डर और सुनील गावस्कर दोनों देश में हैं और कमेंट्री कर रहे हैं. आपको ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है.
क्लार्क ने आगे कहा-
जिनके नाम पर ट्रॉफी का नाम रखा गया है, वो अभी भी मौजूद हैं और उस समय देश में हैं. इसलिए मुझे लगता है कि हम वहां चूक गए. मुझे लगता है कि आप जानते हैं, इससे साफ तौर पर गावस्कर को भी बुरा लगा होगा और मैं समझ सकता हूं कि क्यों. मुझे लगता है कि उन दोनों को उस मंच पर ट्रॉफी देने के लिए साथ आना चाहिए था, चाहे कोई भी जीते.
ये भी पढ़ें:
युजवेंद्र चहल के लिए बुरी खबर, टीम से हुए बाहर, HCA ने बताई गेंदबाज को ना चुनने की वजह
'विराट कोहली ने अपनी प्रतिष्ठा खो दी है', RCB के पूर्व हेड कोच ने कसा तंज, कहा- BGT में तुमने जो...