IND vs AUS: माइकल वॉन टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया में वॉर्म अप मैच नहीं खेलने से हैरान, बोले- समझ नहीं आ रहा कि...

IND vs AUS: माइकल वॉन टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया में वॉर्म अप मैच नहीं खेलने से हैरान, बोले- समझ नहीं आ रहा कि...

Highlights:

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वॉर्म अप रद्द कर मैच सिम्युलेशन को तरजीह दी.

भारतीय टीम ने पिछले दो दौरों पर ऑस्ट्रेलिया में प्रैक्टिस मैच खेले थे.

भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कोई वॉर्म अप मैच नहीं खेला. इसकी बजाए मैच सिम्युलेशन करना पसंद किया है. पहले भारतीय टीम का इंडिया ए के साथ तीन दिन का वॉर्म अप प्रस्तावित था लेकिन इसे रद्द कर दिया गया. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इस फैसले पर हैरानी जताई है. उन्होंने सवाल किया कि क्या मेहमान इस अहम सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. भारत इससे पहले के दौरों पर सीरीज से पहले प्रैक्टिस मैच खेलता रहा है. 2020 के दौरे पर उसने ऑस्ट्रेलिया ए के सामने तीन दिन का वॉर्म अप मैच खेला था. वहीं 2018-19 में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ चार दिन का प्रैक्टिस मैच था. इस बार टीम इंडिया सीधे 22 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया से पहला टेस्ट खेलने उतरेगी.

वॉन ने ‘फॉक्स स्पोटर्स’ से कहा, ‘मुझे समझ में नहीं आ रहा कि भारत जैसी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर खेलने से पहले ‘इंट्रा स्क्वॉड’ (आपस में मुकाबला) मैच ही क्यों खेलना चाहती है. ऐसे में प्रतिस्पर्धी मानसिकता के साथ कैसे उतरेंगे. यह समय ही बताएगा. मैं हैरान हूं कि यह भारतीय टीम एक भी अभ्यास मैच नहीं खेलना चाहती. वाका की पिच मुख्य पिच के जैसी है जिस पर समान उछाल है जिससे आप इसके आदी हो सकते हैं.'

वॉन बोले- आजकल के खिलाड़ियों को नहीं चाहिए ट्यूर मैच

 

ऑस्ट्रेलिया ने भी पिछले साल भारत और इंग्लैंड के टेस्ट दौरों पर अभ्यास मैच नहीं खेले थे. वॉन ने आगे कहा, 'इन खिलाड़ियों का हमारे से अलग माइंडसेट है, हम लोग ज्यादा मैच चाहते थे. ये लोग साल के 12 महीने खेल रहे हैं और सीधे खेलते हैं लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि बड़े फॉर्मेट में खिलाड़ी किस तरह से आदी होते हैं. आधुनिक क्रिकेटर शायद सोचते हैं कि उन्हें ट्यूर मैच नहीं चाहिए. उन्हें लगता है कि पूरे साल वे पर्याप्त क्रिकेट खेलते हैं और वे मैच के हिसाब से खेल सकते हैं. मैं बस टीमों को जीतते हुए देखना चाहता हूं.'

वॉन ने खुलासा किया कि इंग्लैंड भी अगले साल एशेज के लिए कोई वॉर्म अप नहीं खेलना चाहती है. लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम पर्थ में पहले टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया ए या किसी घरेलू टीम से कोई मैच खेले. इंग्लैंड ने 2010-11 में जब ऑस्ट्रेलियाई धरती पर एशेज सीरीज जीती थी तब वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया, साउथ ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलिया ए के साथ तीन वॉर्म अप मुकाबले खेले थे. इनमें से दो में उसे जीत मिली थी.