IND vs AUS: मिचेल स्टार्क ने टीम इंडिया को मेलबर्न टेस्ट के आखिरी दिन से पहले डराया, कहा- अगर जरूरत पड़ी...

IND vs AUS: मिचेल स्टार्क ने टीम इंडिया को मेलबर्न टेस्ट के आखिरी दिन से पहले डराया, कहा- अगर जरूरत पड़ी...

Story Highlights:

ऑस्ट्रेलिया के पास मेलबर्न टेस्ट में अभी 333 रन की बढ़त है.

मिचेल स्टार्क मेलबर्न टेस्ट के दौरान फिटनेस से जूझ रही थी.

नाथन लायन और स्कॉट बॉलैंड की आखिरी जोड़ी ने चौथे दिन भारत को खूब परेशान किया.

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन फिटनेस की वजह से परेशान थे. उनके शरीर के ऊपरी हिस्से में समस्या हो रही थी और इसके लिए फिजियो की मदद लेनी पड़ी थी. लेकिन मिचेल स्टार्क ने चौथे टेस्ट के आखिरी दिन के खेल से पहले साफ कर दिया है कि वे इस बारे में कोई चिंता नहीं कर रहे हैं. वे पांचवें दिन बॉलिंग को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं और जितनी जरूरत होगी उतनी बॉलिंग करेंगे. स्टार्क को पसलियों के पास दर्द का सामना करना पड़ा था. इसकी वजह से तीसरे दिन के खेल के दौरान उनकी स्पीड काफी गिर गई थी. 

स्टार्क ने ने चौथे दिन के खेल के बाद एबीसी स्पोर्ट से बात करते हुए कहा कि वे पांचवें दिन के खेल में अपने वर्कलोड क बारे में नहीं सोच रहे हैं. उन्होंने कहा, 'यह (फिटनेस) वह चीज नहीं है जो मुझे परेशान कर रही है. मेरी स्पीड ऊपर की तरफ है. अगर कल (पांचवें दिन) 20 ओवर फेंकने की जरूरत पड़ी तो मैं 20 ओवर फेकूंगा.'

मिचेल स्टार्क ने 5 दिन के टेस्ट का किया सपोर्ट

 

ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन पारी घोषित नहीं की और 10वें विकेट के लिए नाथन लायन व स्कॉट बॉलैंड की अहम साझेदारी के दम पर 333 रन की बढ़त हासिल कर ली. ऐसे में अब खेल पांचवें दिन में चला गया. स्टार्क ने इस बारे में कहा कि यही वजह है जिसकी वजह से टेस्ट मैच पांच दिन के होने चाहिए. उन्होंने कहा, 'हमारे पास कल 98 ओवर्स का खेल बचा है. इसी वजह से टेस्ट मैच पांच दिन के ही होने चाहिए और जो लोग इसे चार दिन का करना चाहते हैं उन्हें चुप हो जाना चाहिए.' 

जब स्टार्क से पूछा गयाा कि क्या ऑस्ट्रेलिया को चौथे दिन ही पारी घोषित कर देनी चाहिए थी जिससे कि जीत के लिए जाने को ज्यादा ओवर होते. उन्होंने जवाब दिया, 'आपको इस बारे में पैट कमिंस से पूछना होगा. आपको इसका फैसला करने वालों से जानना पड़ेगा.'

ये भी पढ़ें