सिडनी टेस्ट से बाहर हुए रोहित शर्मा तो भड़क उठे मोहम्मद कैफ, गौतम गंभीर पर उठाए सवाल, कहा- 6 महीने पहले वो वर्ल्ड कप जीतकर आया है

सिडनी टेस्ट से बाहर हुए रोहित शर्मा तो भड़क उठे मोहम्मद कैफ, गौतम गंभीर पर उठाए सवाल, कहा- 6 महीने पहले वो वर्ल्ड कप जीतकर आया है
भारत के नेट्स सेशन की तरफ देखते रोहित शर्मा

Highlights:

मोहम्मद कैफ ने गौतम गंभीर पर निशाना साधा है

कैफ ने कहा कि आप रोहित को बाहर नहीं कर सकते

कैफ ने कहा कि वो कप्तान और लीडर हैं

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट मोहम्मद कैफ ने रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट से बाहर करने पर बड़ा बयान दिया है. टीम के कप्तान रोहित को 5वें टेस्ट में प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली. कप्तान रहते हुए रोहित टीम से बाहर हो गए. इस बीच कई लोग यहां सेलेक्टर्स और टीम के कोच गौतम गंभीर पर हमला बोल रहे हैं. रोहित शर्मा एक बल्लेबाज के तौर पर अब तक ऑस्ट्रेलिया में फेल रहे हैं. वहीं उनकी कप्तानी में भी टीम को जीत नहीं मिल पाई. 

कैफ ने गंभीर पर साधा निशाना

रोहित को टीम से बाहर करने पर अब मोहम्मद कैफ ने बड़ा बयान दिया है. कैफ ने गौतम गंभीर और सेलेक्टर्स को निशाना बनाया है. बता दें कि भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब टीम के कप्तान ने बाहर बैठने का फैसला किया है. कैफ ने एक्स पर अपनी राय बताई और कहा कि ऑस्ट्रेलिया के कंडीशन सभी के लिए ज्यादा अच्छे नहीं हैं. क्योंकि इसी पिच पर विराट कोहली और उस्मान ख्वाजा जैसे बल्लेबाज भी फ्लॉप रहे. 

कैफ ने एक्स पर कहा कि, इस शो में कोई भी आम कप्तान नहीं है. या तो आप उसे बनाए रखते हो या फिर हटा देते है. चाहे जिसने भी ये फैसला किया हो. गंभीर हो या सेलेक्टर्स, लेकिन इस अहम टेस्ट से रोहित को बाहर नहीं करना था. वो एक इज्जतदार कप्तान हैं. उसने टीम बनाई, बच्चों को खेलना सिखाया और 6 महीने पहले वर्ल्ड कप जीतकर आया है. भारत को सालों बाद वर्ल्ड कप जीतने की खुशी मिली थी. वो एक कप्तान और लीडर है और आप उसे ड्रॉप नहीं कर सकते. 

सिडनी टेस्ट की बात करें तो रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में बुमराह को कप्तान बनाया गया है. इस दौरान पहली पारी में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने ओपनिंग की. लेकिन दोनों फेल रहे. टीम की तरफ से ऋषभ पंत सबसे ज्यादा 40 रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. भारत की टीम 185 रन पर ढेर हो गई. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिराया. उस्मान ख्वाजा सस्ते में आउट हो गए. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट गंवा 9 रन बना लिए हैं.

ये भी पढ़ें:

सिडनी टेस्ट में विराट कोहली ने मैदान पर ऐसा क्या किया कि रोहित शर्मा ने तुरंत छोड़ दी अपनी कुर्सी, वायरल हुई फोटो

IND vs AUS: ऋषभ पंत ने सिडनी टेस्ट में खुलकर नहीं खेल पाने की छटपटाहट पर दी चौंकाने वाली जानकारी, बोले- मेरा दिमाग...

AUS vs IND: 'रोहित शर्मा को आगे काफी दिक्कत होने वाली है', सिडनी टेस्ट से बाहर होने पर हिटमैन को लेकर बोले रिकी पोंटिंग- मुझे...