मोहम्मद शमी की वापसी में एक नई चोट की वजह से देर हो सकती है. इसकी वजह से वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पूरी तरह बाहर हो सकते हैं. उन्हें प्राथमिक तौर पर इस ट्रॉफी के लिए चुनी गई भारतीय स्क्वॉड में नहीं चुना गया था. लेकिन माना गया था कि रणजी ट्रॉफी के पहले फेज के आखिरी राउंड के मुकाबले खेलकर वे ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं. लेकिन अब अंदेशा है कि ऐसा होना मुश्किल है. मोहम्मद शमी को बंगाल ने अपने चौथे और पांचवें राउंड के मुकाबलों के लिए स्क्वॉड में नहीं चुना. अब इसका कारण सामने आ रहा है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, शमी अब बगल के खिंचाव की समस्या का सामना कर रहे हैं. इस वजह से उनकी क्रिकेट मैदान पर वापसी टल सकती है. वे घुटने में चोट की वजह से एक साल से क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं. उनका आखिरी मैच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल था. इसके बाद फरवरी 2024 में उन्होंने सर्जरी कराई थी. माना जा रहा था कि वे अक्टूबर तक फिट हो जाएंगे और भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज खेलेंगे. लेकिन ऐसा हो नहीं सका. उनके घुटने में सूजन आ गई थी. इस वजह से उनकी वापसी नहीं हो पाई. अब नई दिक्कत आ खड़ी हुई है.
शमी के टेस्ट करियर पर सवालिया निशान!
शमी अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं जाते हैं तो उनका टेस्ट करियर खतरे में आ सकता है. वे 34 साल के हो चुके हैं और भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद जून-जुलाई में इंग्लैंड के दौरे पर जाना होगा. इसमें अभी लंबा समय है. इससे पहले उनके पास इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के लिए फिट होने की चुनौती रहेगी. इंग्लैंड से सीरीज जनवरी के आखिरी सप्ताह में शुरू होगी.
कैसा रहा है मोहम्मद शमी का टेस्ट करियर
शमी ने अभी तक 64 टेस्ट खेले हैं और 229 विकेट लिए हैं. 56 रन पर छह विकेट उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है जो 2018-19 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आया था. उन्होंने पिछले साल केवल चार टेस्ट खेले थे. इससे पहले 2022 में पांच टेस्ट उनके नाम रहे थे. हालांकि 2023 में शमी के नाम 19 वनडे मुकाबले थे.
- IND vs AUS: 'मुझे तो डर लगता...', भारत को न्यूजीलैंड ने पटखनी दी तो ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने शुरू किया माइंडगेम, गिलक्रिस्ट-वॉर्नर ने कही चुभने वाली बातें
- 'रोहित पहला टेस्ट नहीं खेलते हैं तो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बदल दो भारत का कप्तान', सुनील गावस्कर ने तीखे शब्दों में सेलेक्टर्स को सुनाया