भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ब्रिस्बेन टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के बाद बताया कि मोहम्मद सिराज पूरी तरह से फिट नहीं होने के बाद भी बॉलिंग कर रहे हैं. उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. मोहम्मद सिराज ने ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 23.2 ओवर फेंके और 97 रन देकर दो विकेट लिए. वे अभी तक इस सीरीज में ज्यादा असर नहीं डाल पाए हैं. एडिलेड में गुलाबी गेंद से खेले गए टेस्ट में उन्हें चार विकेट मिले थे लेकिन तब तक ऑस्ट्रेलिया काफी रन बना चुका था.
जसप्रीत बुमराह से सिराज के प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हमारी बातचीत हुई है. जब हम यहां आ रहे थे उससे हमने बात की. पर्थ और पिछले टेस्ट में भी वह अच्छे रंग में दिख रहा था. अच्छी बॉलिंग कर रहा था और कुछ विकेट भी लिए. इस मैच में मैं उसे क्रेडिट दूंगा कि निगल (हल्की चोट) के बाद भी वह बॉलिंग कर रहा है. उसे पता है कि मैदान में जाने के बाद वह बॉलिंग नहीं करेगा तो टीम दबाव में आ जाएगी. उसका कमाल का एटीट्यूड और लड़ने वाला जज्बा है. मुझे निजी तौर पर वह बहुत पसंद है. वह हमेशा टीम के लिए पूरी जान लगा देता है. यह किसी भी क्रिकेटर के लिए सबसे अच्छी बात होगी कि वह टीम के लिए पूरी कोशिश करता है. फिर चाहे वह पूरी तरह से फिट हो या चोट से जूझ रहा हो.'
बुमराह ने मोहम्मद सिराज को क्या मैसेज दिया
बुमराह ने उम्मीद के हिसाब से विकेट नहीं मिलने को लेकर कहा कि खेल में ऐसा होता रहता है. उन्होंने कहा, 'जहां तक विकेट मिलने की बात है तो किसी दिन आपकी बॉलिंग अच्छी होती है तो विकेट मिलते हैं. किसी दिन उतनी अच्छी नहीं रहती तब भी विकेट मिल जाते हैं. इसलिए ऐसा चलता रहता है. मेरी उससे इसी बारे में बात हुई कि जिन चीजों को तुम काबू कर सकते हो उन्हीं पर ध्यान लगाओ. दौड़ते रहो, चेहरे पर मुस्कान रखो, आप टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते थे और वही कर रहे हो. आपके परिवार को गर्व है. आप वह काम कर रहे हैं जो बहुत सारे लोग नहीं कर पाते हैं. जहां तक मुझे पता है वह बहुत अच्छी स्थिति में है. इसके अलावा कुछ है तो मुझे पता नहीं.'
- IND vs AUS: सुनील गावस्कर ने बताया रोहित शर्मा कैसे ब्रिस्बेन टेस्ट में बन सकते हैं हीरो, बोले- लीडर के तौर पर...
- SMAT 2024: शार्दुल ठाकुर की गेंद को वाइड नहीं देने पर रजत पाटीदार भिड़े, मैदान छोड़ने से किया इनकार तो अंपायर ने माफी मांगते हुए बदला फैसला फिर ठोका छक्का