मेलबर्न टेस्ट में शतक ठोकने वाले टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी फिलहाल हर जगह ट्रेंड कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 9 विकेट गिरा दिए थे और दूसरे छोर पर 99 रन पर नीतीश रेड्डी खेल रहे थे. ऐसे में सिराज को रेड्डी का शतक पूरा करवाने के लिए सिर्फ तीन गेंदों का सामना करना था और वो वैसा करने में कामयाब रहे. इसका नतीजा ये रहा कि नीतीश रेड्डी वापस बल्लेबाजी में आए और शतक ठोक ये दिखा दिया कि वो ऑस्ट्रेलिया को मैच पर इतनी जल्दी पकड़ नहीं बनाने देंगे.
नीतीश रेड्डी ने लगाई सिराज के लिए स्पेशल स्टोरी
ऐसे में नीतीश रेड्डी ने अब सिराज का धन्यवाद किया है. नीतीश रेड्डी को भी पता है कि कहीं न कहीं शतक के पीछे सिराज का भी हाथ है. अगर सिराज उन तीन गेंदों पर आउट हो जाते तो रेड्डी का शतक नहीं हो पाता. ऐसे में इस युवा बल्लेबाज ने अब सिराज का धन्यवाद करने के लिए उनके लिए इंस्टा स्टोरी लगाई है. रेड्डी ने सिराज को गले लगाते हुए फोटो लगाई है और कहा है कि मैं भी सिराज भाई में विश्वास करता हूं. बता दें कि सिराज ने भी बुमराह के साथ कुछ ऐसा ही किया था. साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान सिराज ने भी बुमराह को लेकर कहा था कि मैं जस्सी भाई में विश्वास करता हूं. ऐसे में रेड्डी ने सिराज की कॉपी की.
बता दें कि नीतीश रेड्डी 176 गेंदों पर नाबाद 105 रन बनाकर क्रीज पर डटे रहे. इस बल्लेबाज ने एक छक्का और 10 चौके लगाए. रेड्डी के पाले में इसलिए भी शतक आना चाहिए था क्योंकि वो तीन बार 40 से ज्यादा का स्कोर बना चुके हैं.
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने टीम इंडिया की हालत खराब कर दी थी. लेकिन इसके बाद नीतीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर क्रीज पर आए. दोनों ने मिलकर टीम इंडिया का वापसी कराई. सुंदर ने 162 गेंदों पर 50 रन ठोके. इस बीच दोनों के बीच 127 रन की साझेदारी हुई. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन ठोके. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 9 विकेट गंवा 358 रन ठोक दिए हैं. फिलहाल क्रीज पर नीतीश रेड्डी और मोहम्मद सिराज खेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: