IND vs AUS : मेलबर्न का मैदान अब 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुका है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अब सीरीज में जीत हासिल करके ऑस्ट्रेलिया में जहां सीरीज बचाने उतरेंगे. वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तरफ भी टीम इंडिया मजबूत कदम बढ़ाना चाहेगी. ऐसे में भारत की मदद के लिए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के नेट सेशन में एक पाकिस्तानी गेंदबाजी नजर आया. जिसका विडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
पाकिस्तानी गेंदबाज ने की मदद
दरअसल, टीम इंडिया जब 24 दिसंबर को मेलबर्न के मैदान में जमकर अभ्यास कर रही थी. उसी दौरान टीम इंडिया के नेट सेशन से एक विडियो सामने आया, जिसमें एक पाकिस्तानी तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी करते नजर आया. इस गेंदबाज का नाम नोमान रांझा बताया जा रहा है. जिन्होंने भारत के देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल और सरफराज खान जैसे बैटर्स के सामने अपनी गेंदबाजी का नजारा पेश किया. हालांकि सरफराज खान जहां अभी तक सीरीज में नहीं खेल सके हैं. वहीं देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल पर्थ टेस्ट मैच खेलने के बाद से टीम इंडिया की बेंच पर बैठे हुए हैं.
ऑस्ट्रेलिया में दांव पर WTC फाइनल
वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज पर नजर डालें तो अभी तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पर्थ टेस्ट मैच में भारत ने जीत हासिल की थी. जबकि इसके बाद एडिलेड में हार मिली और गाबा टेस्ट मैच बारिश के चलते बराबरी समाप्त हो गया था. अब भारत आगे मेलबर्न में जीत हासिल करता है तो वह ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हार के खतरे को टाल देगा. यानी 2-1 से आगे हो जाएगा. जिससे पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच अगर टीम इंडिया हारती भी है तो सीरीज बराबरी पर समाप्त होगी. लेकिन WTC फाइनल में जाने के लिए भारत को दोनों मैच जीतने होंगे.
ये भी पढ़ें :-