ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन के रिटायरमेंट पर बड़ी बात बोली है. अश्विन ने गाबा टेस्ट ड्रॉ होते ही रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. अश्विन क्रिकेट के हर फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैं. ऐसे में अश्विन के रिटायर होने पर दुनियाभर से उन्हें शुभकामनाएं मैसेज मिल रहे हैं. इस बीच ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भी अश्विन की तारीफ की है और उनके लिए बड़ा बयान दिया है. कमिंस ने कहा कि अश्विन धांसू खिलाड़ी हैं जिन्होंने दुनिया के हर कोने में कमाल किया.
कमिंस ने गाबा टेस्ट के बाद कहा कि वो दुनियाभर में शानदार खिलाड़ी रहे हैं. दुनिया में बेहद कम स्पिनर्स हैं जो इतने लंबे समय तक खेले हैं. अश्विन क्रिकेट के ऑल टाइम महान खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं. हमारा चेंज रूम उनकी काफी ज्यादा इज्जत करता है. कमिंस ने ये भी कहा कि उनके खिलाफ ऑस्ट्रेलिया और भारत में हमारी काफी जंग रही है.
क्या बोले नाथन लायन
वहीं नाथन लायन ने अश्विन की रिटायरमेंट के बाद कहा कि, अश्विन ने ऑन फील्ड और ऑफ फील्ड सालों से जो कमाल किया वो काफी शानदार है. उनके स्किल्स धांसू हैं. उनकी अलग अलग चीजों पर हमारी अलग राय है. चाहे वो गलत हो या सही. लेकिन एक गेंदबाज के तौर पर उनके साथ बात करना हमेशा ही शानदार रहा है. उनके पास अलग तरह की गेंद और अलग प्लान होते हैं. हम दोनों अलग हैं. ऐसे में सुबह हमारी बातचीत शानदार रही. मुझे उम्मीद है कि हम सीरीज के बाद और भविष्य में भी इस तरह की बातचीत जारी रखेंगे.
लायन ने आगे कहा कि, एक स्पिनर के तौर पर मैं तुम्हारा धन्यवाद ही नहीं करना चाहता बल्कि तुम भारत और वर्ल्ड क्रिकेट के लिए शानदार खिलाड़ी रहे हो. तुम्हें खेलते हुए देखना शानदार रहा है. मैं तुम्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं. इस बेहतरीन करियर के लिए तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं.
अश्विन के करियर की बात करें तो साल 2010 में उन्होंने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. 14 साल के करियर में अश्विन 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 भारत के लिए खेल चुके हैं.उनके नाम टेस्ट में 537 विकेट है और छह सेंचुरी समेत 3503 रन भी बनाए. वनडे में उनके नाम 156 विकेट है.टी20 में उनके नाम 72 विकेट दर्ज हैं. इस दौरान अश्विन ने धोनी वाली टीम इंडिया के साह 2011 वर्ल्ड कप कप जीता और साल 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी वह विजेता बने थे.
ये भी पढ़ें