भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच में एडिलेड के मैदान पर आमने सामने है. पिंक बॉल से खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले बैटिंग चुनी. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम की नजर सीरीज में अपनी बढ़त को डबल करने पर है. वहीं पैट कमिंस की ऑस्ट्रेलियाई टीम एडिलेड में अपना खाता खोलने के इरादे से मैदान पर उतरी. एडिलेड में टॉस गंवाने के बाद कमिंस ने टीम इंडिया को चेतावनी दी है. दरअसल पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम पर्थ टेस्ट 295 रन से गंवाने के बाद 0-1 से पीछे है.
पर्थ में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में टीम 238 रन पर ही ऑलआउट हो गई. जसप्रीत बुमराह की अगुआई में टीम ने जीत से खाता खोला. पहला टेस्ट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का जोश हाई है. कमिंस ने एडिलेड में टॉस के बाद भारतीय टीम को चेतावनी देते हुए कहा की एडिलेड के मैदान पर उनकी टीम को खेलना काफी पसंद है. एडिलेड वही मैदान है, जहां पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 36 रन पर ऑलआउट कर दिया था. टॉस के बाद कमिंस ने कहा-
ये एक ऐसा मैदान है, जहां हम हकीकत में खेलना पसंद करते हैं. पिंक बॉल रेड बॉल की तुलना में थोड़ी अलग हो सकती है. पिछले मैचों में मिली सफलता को हर कोई देख सकता है. हम चास्तव में काफी उत्साहित हैं.
पर्थ मिली हार को लेकर कमिंस ने कहा-
हम पिछले सप्ताह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर नहीं थे. ये वास्तव में एक अच्छी तैयारी रही है. खिलाड़ी खेलने के लिए उत्सुक हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव किया है. चोट की वजह से जॉश हेजलवुड पिंक बॉल टेस्ट से बाहर हो गए. उनकी जगह स्कॉट बोलैंड आए. वहीं टीम इंडिया ने तीन बदलाव किए हैं. देवदत्त पडिक्कल की जगह शुभमन गिल , ध्रुव जुरेल की जगह कप्तान रोहित शर्मा और वाशिंगटन सुंदर की जगह आर अश्विन को मौका दिया गया है.
टीम इंडिया की Playing XI :- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, नितीश कुमार रेड्डी, अश्विन, सिराज, हर्षित राणा और जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया की Playing XI :- उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्स्वीने, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड और नाथन लायन.
ये भी पढ़ें :-