प्रभसिमरन सिंह के 127 रन तो अभिषेक शर्मा के छक्के- चौकों की बरसात से पंजाब ने रचा इतिहास, दूसरी बार ठोके 400 से ज्यादा रन, हैदराबाद की उड़ी हवाइयां

प्रभसिमरन सिंह के 127 रन तो अभिषेक शर्मा के छक्के- चौकों की बरसात से पंजाब ने रचा इतिहास, दूसरी बार ठोके 400 से ज्यादा रन, हैदराबाद की उड़ी हवाइयां
आईपीएल के दौरान अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह

Story Highlights:

प्रभसिमरन सिंह ने हैदराबाद के खिलाफ 137 रन ठोके

वहीं कप्तान अभिषेक ने 93 रन बनाए

इस तरह टीम ने 426 रन ठोके

पंजाब की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी में इतिहास रच दिया है. पंजाब की टीम ने हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट गंवा कुल 426 रन ठोके दिए. दोनों टीमों के बीच शुक्रवार को ये मुकाबला अहमदाबाद के मैदान पर खेला गया. टीम की कमान अभिषेक शर्मा के हाथों में थी. ऐसे में पंजाब की टीम अब इस टूर्नामेंट में दो बार 400 से ज्यादा रन बनाने वाली पहली टीम बन गई है. सौराष्ट्र के खिलाफ टीम ने मंगलवार को कमाल किया था जब उन्होंने 424 रन बनाए थे. सौराष्ट्र के खिलाफ मुकाबले में टीम के कप्तान अभिषेक शर्मा ने 96 गेंदों पर 170 रन ठोके थे. वहीं उनके ओपनिंग पार्टनर प्रभसिमरन सिंह ने 95 गेंदों पर 125 रन बनाए थे. अनमोल मल्होत्रा और सनवीर सिंह ने भी 48 और 40 रन की पारी खेली थी. 

दूसरी बार ठोके 400 से ज्यादा रन

हैदराबाद के खिलाफ ओपनिंग जोड़ी प्रभसिमरन सिंह ने 137 रन जबकि अभिषेक शर्मा सिर्फ 7 रन से अपने शतक से चूक गए. वहीं अनमोलप्रीत सिंह ने 46 जबकि रमनदीप सिंह ने 53 गेंदों पर 80 रन ठोके. इस तरह टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 426 रन तक पहुंच पाया. अंत में नेहल वढेरा ने 35 और नमन धीर ने 14 रन बनाए.

अभिषेक- प्रभसिमरन ने बनाया मजाक

पंजाब के बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही अटैक करना जारी रखा जिसका नतीजा ये रहा कि हैदराबाद के गेंदबाज कुछ नहीं कर पाए. हैदराबाद के खिलाफ टीम की ये पारी टूर्नामेंट का चौथा सबसे बड़ा स्कोर है. विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड तमिलनाडु के नाम है. इस टीम ने साल 2022 सीजन में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 2 विकेट गंवा 506 रन ठोके थे. नारायण जददीशन ने 141 गेंदों पर 277 रन की पारी खेली थी. 

अभिषेक शर्मा अपनी धांसू बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. व्हाइट बॉल फॉर्मेट में साल 2024 आईपीएल सीजन उनके लिए शानदार गया था. सनराइजर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया था. यही नतीजा था कि उन्हें पहली बार टीम इंडिया की टी20 टीम में मौका मिला था.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम की तरफ से नीतीश रेड्डी ने 111 रन ठोके. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. पूरी टीम 47.5 ओवरों में 346 रन पर ढेर हो गई. अंत में पंजाब ने 81 रन से मुकाबला जीत लिया. 

Jasprit Bumrah Unhappy: वाशिंगटन सुंदर को आउट देने पर जसप्रीत बुमराह के सब्र का बांध टूटा, अंपायर को सुनाया, बोले- पिछले मैच में तो...