रविचंद्रन अश्विन ने पिता के खलबली मचाने वाले बयान पर चुप्पी तोड़ी, कहा- उन्हें मीडिया से बात करने की...

रविचंद्रन अश्विन ने पिता के खलबली मचाने वाले बयान पर चुप्पी तोड़ी, कहा- उन्हें मीडिया से बात करने की...
नेट सेशन के दौरान आर अश्विन

Highlights:

आर अश्विन ने फैंस से माफी मांगी है

अश्विन के पिता के बयान को लेकर माफी मांगी

अश्विन ने कहा कि उनके पिता को मीडिया की ट्रेनिंग नहीं मिली है

आर अश्विन ने जब से इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है तब से हर जगह उन्हीं की चर्चा हो रही है. कुछ लोगों का ये कहना है कि अश्विन को और आगे खेलना चाहिए था. वहीं कुछ का मानना है कि अश्विन ने सही समय पर रिटायरमेंट लेकर अच्छा किया. अश्विन भारत आ चुके हैं और इस दौरान एयरपोर्ट पर उनके परिवार ने उनका स्वागत किया. इस बीच अश्विन के पिता ने एक ऐसा बयान दिया जिसने सभी को चौंका दिया. अश्विन के पिता ने कहा कि उनके बेटे को अपमानित किया गया है. अश्विन के पिता का ये बयान काफी तेजी से वायरल हो गया.

पिता के बचाव में उतरे अश्विन


इस बीच अश्विन तक जैसे ही ये बात पहुंची कि उनके पिता ने इस तरह का बयान दिया है. अश्विन ने तुरंत ही सोशल मीडिया का सहारा लिया और लोगों से माफी मांगी. अश्विन ने एक्स पर कहा कि, मेरे पिता को मीडिया की ट्रेनिंग नहीं मिली है. मुझे नहीं पता था कि आप लोग पिता वाले बयान को इतना फॉलो करोगे. आप सभी से गुजारिश है कि उन्हें माफ कर दो और अकेला छोड़ दो. 

क्या कहा था पिता ने?

अश्विन के पिता ने न्यूज 18 से कहा कि, "मुझे भी आखिरी समय में पता चला." "उसके दिमाग में क्या चल रहा था, मुझे नहीं पता. उसने बस घोषणा कर दी. मैंने भी इसे पूरी खुशी के साथ स्वीकार किया. मुझे इसके लिए कोई भावना नहीं थी. लेकिन जिस तरह से उसने संन्यास लिया, उससे एक तरफ मैं बहुत खुश था, दूसरी तरफ खुश नहीं था क्योंकि उसे और आगे खेलना चाहिए था." उन्होंने आगे कहा, "संन्यास लेना अश्विन की इच्छा थी. मैं उसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकता, लेकिन जिस तरह से उसने संन्यास लिया, उसके कई कारण हो सकते हैं. केवल अश्विन ही जानता है, शायद अपमान." 

अश्विन के पिता ने आगे कहा कि, हमारे पूरे परिवार के लिए ये भावुक कर देने वाला पल है. क्योंकि वो मैदान पर 14-15 साल तक थे. लेकिन अचानक सबकुछ बदल गया और उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया जो मेरे लिए बड़ा झटका है. अश्विन के पिता ने कहा कि उनके बेटे के साथ सही तरह का व्यवहार नहीं किया गया और इसी कारण उन्होंने अंत में रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. 

ये भी पढ़ें: 

विराट कोहली हमेशा के लिए होने जा रहे हैं लंदन शिफ्ट, कोच ने स्टार बल्लेबाज के भविष्य के प्लान का किया खुलासा

IND vs AUS: आर अश्विन का आखिरी इंटरनेशनल शिकार बना यह खिलाड़ी, बिना आउट हुए ही चला गया था पवेलियन