R Ashwin Retirement: पैट कमिंस और नाथन लायन ने आर अश्विन को दिया स्पेशल गिफ्ट, BCCI के इमोशनल वीडियो से हुआ खुलासा

R Ashwin Retirement: पैट कमिंस और नाथन लायन ने आर अश्विन को दिया स्पेशल गिफ्ट, BCCI के इमोशनल वीडियो से हुआ खुलासा
पैट कंमिंस और आर अश्विन

Highlights:

आर अश्विन को पैट कमिंस और नाथन लायन ने जर्सी गिफ्ट दी.

आर अश्विन ने एडिलेड में करियर का आखिरी टेस्ट खेला.

रविचंद्रन अश्विन ने 18 दिसंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन टेस्ट के समाप्ति के बाद उन्होंने यह ऐलान किया. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट ने अश्विन के रिटायरमेंट के बाद का वीडियो पोस्ट किया है.अश्विन को संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और ऑफ स्पिनर नाथन लायन स्पेशल गिफ्ट देने के लिए आए. दोनों ने उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम की जर्सी गिफ्ट की जिस पर सभी खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ थे. दोनों ने ही अश्विन को भविष्य की शुभकामनाएं दीं.

बीसीसीआई की ओर से जारी वीडियो में दिखाई देता है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में संन्यास का ऐलान करने के बाद अश्विन बाहर जाते हैं और वहां पर उन्हें कमिंस व लायन मिलते हैं. उनके बीच कुछ बातचीत होती है. लायन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की ओर से साइन की गई जर्सी भारतीय स्पिनर को देते हैं. कमिंस ने मैच के बाद अश्विन के संन्यास पर हैरानी जताई थी. उन्होंने कहा कि वह सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में गिना जाएगा. उसने ऑस्ट्रेलिया को काफी तंग किया. वहीं लायन ने कहा कि उनके लिए मन में सम्मान हैं. कई बातों पर उनके मत नहीं मिलते थे लेकिन इसमें कुछ गलत नहीं. 

अश्निन ने संन्यास का ऐलान करते हुए क्या कहा

 

अश्विन संन्यास की जानकारी देने के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कांफ्रेंस में आए थे. इसमें उन्होंने कहा, 

मैं आपका अधिक समय नहीं लूंगा. यह भारतीय टीम के क्रिकेटर के रूप में मेरा आखिरी दिन है. मुझे लगता है कि क्रिकेटर के तौर पर मेरे भीतर अभी पंच बाकी है लेकिन मैं क्लब स्तर पर उसे दिखाना चाहूंगा. मैंने अपने करियर का पूरा मजा लिया. मेरी रोहित और बाकी खिलाड़ियों के साथ कई यादें हैं. मुझे कई लोगों को धन्यवाद देना है लेकिन सबसे पहले बीसीसीआई और अपने साथी खिलाड़ियों को धन्यवाद दूंगा. रोहित, विराट, अजिंक्य, पुजारा जिन्होंने विकेट के आसपास कैच लपककर मुझे विकेट दिलाए. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को भी धन्यवाद जिनके खिलाफ खेलने में मजा आया. यह भावुक पल है. मुझे माफ कीजिये कि सवाल नहीं ले सकूंगा. मेरे बारे में अच्छा और कभी कभी बुरा लिखने के लिये धन्यवाद.

अश्विन हालांकि क्लब क्रिकेट खेलते रहेंगे और आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से मैदान पर उतरेंगे.

ये भी पढ़ें