टीम इंडिया के स्टार बैटर चेतेश्वर पुजारा ने गाबा टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में एक बड़ा बदलाव बताया है. भारत को दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से करारी हार मिली थी. इसका नतीजा ये रहा कि दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच चुकी है. रोहित शर्मा एंड कंपनी को अगर ब्रिसबेन टेस्ट जीत हासिल करनी है तो टीम के गेंदबाजों और बल्लेबाजों को शानदार खेल दिखाना होगा.
सुंदर की हो सकती है एंट्री
एडिलेड में हार के बाद अब टीम इंडिया के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने बड़ा बयान दिया है. पुजारा ने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 एक बदलाव बताया है. पुजारा ने कहा कि भारत तीसरे टेस्ट में एक बदलाव करेगा और यहां आर अश्विन को टीम से बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर की एंट्री हो सकती है. सुंदर को पहले टेस्ट में मौका मिला था और उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था. लेकिन दूसरे टेस्ट में अश्विन की एंट्री हुई और इस गेंदबाज ने 18 ओवरों में 53 रन देकर सिर्फ एक ही विकेट लिया था.
राणा को नहीं कर सकते बाहर: पुजारा
स्टार स्पोर्ट्स पर पुजारा ने कहा कि मुझे लगता है कि सिर्फ यही एक बदलाव प्लेइंग 11 में हो सकता है. बैटिंग उतनी अच्छी नहीं रही इसलिए सुंदर को अश्विन की जगह खिलाया जा सकता है. पुजारा से जब ये पूछा गया कि क्या हर्षित राणा की जगह पर भी किसी को आना चाहिए तो पुजारा ने कहा कि नहीं क्योंकि उन्होंने अच्छा किया है और हमें उनका सपोर्ट करना चाहिए.
पुजारा ने आगे कहा कि, हर्षित राणा बेहतरीन गेंदबाज हैं और आप उन्हें ड्रॉप नहीं कर सकते. एक मैच खराब जाने से कुछ नहीं होता. हमें उनका सपोर्ट करना चाहिए. अगर टीम को ये लगेगा कि उन्हें अपनी बैटिंग लाइनअप मजबूत करनी है तो ऐसे में सुंदर की एंट्री हो सकती है.
राणा के लिए एडिलेड टेस्ट उतना शानदार नहीं रहा था. 16 ओवरों में उन्होंने कुल 86 रन दिए थे और इस दौरान उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था. राणा ने पर्थ में शानदार डेब्यू किया था और 48 रन देकर कुल 3 विकेट लिए थे.
ये भी पढ़ें