इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारत लौटे आर अश्विन, भारतीय दिग्‍गज को लेने एयरपोर्ट पहुंचा परिवार, दिल जीतने वाला Video वायरल

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारत लौटे आर अश्विन, भारतीय दिग्‍गज को लेने एयरपोर्ट पहुंचा परिवार, दिल जीतने वाला Video वायरल
चेन्‍नई एयरपोर्ट से बाहर आते आर अश्विन

Highlights:

आर अश्विन ने बीते दिन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास लिया था.

गाबा से सीधे चेन्‍नई पहुंचे आर अश्विन

एयरपोर्ट पर परिवार के साथ नजर आर अश्विन

आर अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बाद भारत लौट आए हैं. गुरुवार सुबह चेन्‍नई एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए वो नजर आए. अश्विन के स्‍वागत के लिए उनके काफी फैंस एयरपोर्ट पहुंचे हुए थे. इस दौरान उनका परिवार भी नजर आया. गाबा टेस्‍ट ड्रॉ होने के तुरंत बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास का ऐलान करने वाले आर अश्विन एयरपोर्ट से बाहर निकलकर सीधे अपनी कार में बैठकर घर के लिए रवाना हो गए. उनकी पत्‍नी और बच्‍चे उन्‍हें एयरपोर्ट पर लेने आए थे. भारतीय स्‍टार का इमोशनल वीडियो काफी वायरल  हो रहा है. 

अश्विन ने बीते दिन बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी  का तीसरा टेस्‍ट खत्‍म होने के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में अपना रिटायरमेंट ऐलान कर दिया था. उन्‍होंने इसके साथ ही ये भी क्‍लीयर किया कि वो क्‍लब क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. अश्विन ने बीते दिन रिटायरमेंट ऐलान करते हुए कहा-

इंटरनेशनल क्रिकेटर के तौरपर ये मेरा आखिरी दिन है और मैंने टीम इंडिया के साथ बहुत सारी सुनहर यादें बनाई है. हम ड्रेसिंग रूम में ओल्ड जेनरेशन की लास्ट बेंच हैं. 

रोहित ने भी बीते दिन ही क्‍लीयर कर दिया था कि अश्विन रिटायरमेंट के बाद भारतीय स्‍क्‍वॉड के साथ नहीं रहेंगे. जहां टीम चौथे टेस्‍ट के लिए मेलबर्न के लिए उड़ान भरेगी. वहीं अश्विन घर के लिए रवाना होंगे. रोहित ने कहा था-

जी नहीं अश्विन अब संन्यास ले चुके हैं और वो जल्द ही ऑस्ट्रेलिया से कल यानि 19 दिसंबर को भारत के लिए रवाना हो जाएंगे.  


साल 2010 में  भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले आर अश्विन ने 14 साल के करियर में 106 टेस्‍ट, 116 वनडे और 65 टी20 मैच खेले.उनके नाम टेस्‍ट में 537 विकेट है और छह सेंचुरी समेत 3503 रन भी बनाए. वनडे में उनके नाम 156 विकेट है.टी20 में उनके नाम 72 विकेट दर्ज हैं. इस दौरान अश्विन ने धोनी वाली टीम इंडिया के साह 2011 वर्ल्ड कप कप जीता और साल 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी वह विजेता बने थे. 

ये भी पढ़ें: 


Exclusive: 'आर अश्विन को मेलबर्न टेस्‍ट में मिल सकता था मौका, मगर उन्‍होंने...', स्‍टार स्पिनर के रिटायरमेंट पर भारतीय दिग्‍गज का बड़ा बयान

आर अश्विन को रिटायरमेंट वाले दिन जसप्रीत बुमराह ने दिया झटका, अब यहां से भी गंवाई अपनी जगह

रिटायरमेंट के बाद आर अश्विन के फ्यूचर प्‍लान को लेकर बड़ा खुलासा, मेलबर्न टेस्‍ट से पहले कप्‍तान रोहित शर्मा ने सबकुछ बता दिया