भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली के सैम कोंस्टस को कंधा मारने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने साफ कहा कि भारत के पूर्व कप्तान ने जो कुछ किया उसकी जरूरत नहीं थी. वह सीनियर प्लेयर हैं. कोहली और कोंस्टस के बीच टकराव मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10वें ओवर के बाद हुआ. इसमें भारतीय सुपरस्टार खिलाड़ी कोंस्टस को कंधा मारते हुए दिखाई दिया. समझा जाता है कि उन्हें इसके लिए मैच रैफरी एंडी पायक्राफ्ट ने सजा दी है और मैच फीस का 20 फीसदी काटा है. साथ ही एक डीमेरिट पॉइंट भी दिया गया है.
रवि शास्त्री ने मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन के खेल के दौरान कोहली-कोंस्टस मसले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने फोक्स क्रिकेट से बात करते हुए कहा, 'इसकी जरूरत नहीं थी. पूरी तरह से गैरजरूरी चीज. आप यह सब नहीं देखना चाहेंगे. विराट सीनियर प्लेयर हैं, वह भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे हैं. इस घटना को लेकर उनके अपनी सफाई होगी. लेकिन यह ऐसी चीज है जिसे आप देखना नहीं चाहेंगे. एक आदमी है जो इस मामले को पूरी तरह से देख रहा होगा, वह है- एंडी पायक्राफ्ट.'
कोंस्टस ने कंधा मारे जाने पर क्या कहा
कोहली ने जब कोंस्टस को कंधा मारा तब वे 27 रन पर खेल रहे थे. उन्होंने अगले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह को दो चौके व एक छक्का लगाते हुए 18 रन बटोरे. यह भारतीय पेसर का टेस्ट में सबसे महंगा ओवर रहा. कोंस्टस बाद में 60 रन की पारी खेलकर आउट हुए. उन्हें रवींद्र जडेजा ने आउट किया. हालांकि दिन के खेल के बाद उन्होंने इस घटना को ज्यादा तवज्जो नहीं दी. उन्होंने मीडिया से बातचीत में इस बारे में कहा, 'विराट कोहली गलती से मुझसे टकरा गए. यह क्रिकेट है और तनाव में ऐसा हो जाता है.'
वहीं पहले दिन के खेल के बा भारत के सहायक कोच अभिषेक नायर ने कहा कि इस घटना को ज्यादा तूल नहीं देना चाहिए. उन्होंने सवालों के जवाब में कहा, ‘जब आप खेलते हैं तो जज्बात उमड़ते हैं लेकिन यह उतना बड़ा मामला नहीं है. मुझे नहीं पता कि क्या हुआ था और क्या कहा गया.’
ये भी पढ़ें