Ravi Shastri on Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने गुरुवार को कहा कि जसप्रीत बुमराह की जो ताकत है उन्हें उसपर भरोसा करना होगा और ज्यादा कुछ ट्राई नहीं करना होगा. रोहित शर्मा पिता बने हैं, ऐसे में वो पहला टेस्ट मिस कर रहे हैं और उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह को पहले टेस्ट में कप्तानी मिली है. रोहित शर्मा एडिलेड टेस्ट के साथ टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे.
रवि शास्त्री ने बुमराह को दी चेतावनी
स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम में शास्त्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अक्सर कप्तान को टारगेट करते हैं. ऐसे में जो भी कप्तान होता है खिलाड़ी उसपर हमला बोलते हैं. ऐसे में उनका सारा फोकस एक ही शख्स पर होता है. अगर वो कप्तान का आत्मविश्वास तोड़ देते हैं तो उन्हें लगता है कि उन्होंने टीम को भी नीचे गिरा दिया है. ऐसे में बुमराह पर दबाव होगा. जो भी कप्तान यहां आता है उसे ये सब झेलना पड़ता है और बुमराह के साथ भी ऐसा ही होगा.
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी करेंगे बुमराह को टारगेट: शास्त्री
रवि शास्त्री ने आगे कहा कि बुमराह एक मैच्योर क्रिकेटर हैं और उन्हें पता है कि उन्हें क्या करना है. शास्त्री ने आगे कहा कि बुमराह मैच्योर और टक्कर देने वाले क्रिकेटर हैं. हमे ये नहीं भूलना चाहिए कि वो दुनिया में फिलहाल सबसे बेस्ट तेज गेंदबाज हैं. ऑस्ट्रेलिया को पता है कि वो किसके खिलाफ खेल रहे हैं. ऐसे में बुमराह पर ये हमला बोल सकते हैं. हालांकि यहां बुमराह को कप्तानी का दबाव नहीं लेना चाहिए. उनकी जो ताकत उसपर उन्हें भरोसा करना चाहिए और टीम प्लेयर की तरह गेंदबाजी करनी चाहिए.
बता दें कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज गंवाकर आ रही है. टीम को उसी की धरती पर 12 साल बाद टेस्ट सीरीज हार का सामना करना पड़ा. भारत यहां दबाव में भी है क्योंकि शुभमन गिल अंगूठे की चोट के चलते बाहर हो चुके हैं. वहीं रोहित शर्मा पहले ही बाहर हैं. भारतीय टीम बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के पिछले दोनों एडिशन जीत चुकी है. ऐसे में टीम यहां हैट्रिक लगाना चाहेगी. लेकिन ये टीम के लिए मुश्किल है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम भी चैलेंज देने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें: