R Ashwin के संन्यास पर तूफानी खुलासा, ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले परिवार को रिटायरमेंट का बोलकर गए थे, ब्रिस्बेन में सिर्फ इन खिलाड़ियों को दी थी जानकारी

R Ashwin के संन्यास पर तूफानी खुलासा, ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले परिवार को रिटायरमेंट का बोलकर गए थे, ब्रिस्बेन में सिर्फ इन खिलाड़ियों को दी थी जानकारी
ट्रेनिंग के दौरान आर अश्विन

Highlights:

आर अश्विन ने परिवार को पहले ही रिटायर होने की जानकारी दे दी थी

अश्विन इस दौरान कई खिलाड़ियों को भी इस बारे में कहा

अश्विन ने मंगलवार को परिवार को फोन कर ये बता दिया था

आर अश्विन ने जैसे ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया सभी चौंक गए. इसमें फैंस के साथ भारतीय क्रिकेटर्स भी शामिल थे. गाबा टेस्ट के ड्रॉ होते ही अश्विन टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और ये ऐलान कर दिया कि वो अब हमेशा के लिए क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं. पिछली बॉर्डर- गावस्कर सीरीज के दौरान ही अश्विन ने सबकुछ प्लान कर लिया था क्योंकि उस दौरान उनका घुटना उन्हें दिक्कत दे रहा था. वहीं अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए फ्लाइट पकड़ने से पहले ही अपने परिवार को रिटायरमेंट को लेकर जानकारी दे दी थी.

परिवार को पहले ही दे दी थी जानकारी

हालांकि उस दौरान उन्होंने कोई फैसला नहीं किया था क्योंकि उनके परिवार ने उन्हें इसपर और ज्यादा सोचने को कहा था.  ऐसे में अश्विन ने बताया था कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज जिस तरह से जाएगी उसके आधार पर वो फैसला लेंगे. लेकिन मंगलवार रात उन्होंने अपने परिवार को ये बता दिया था कि ये इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका आखिरी दिन है. 

ऐसे में टीम के कप्तान रोहित शर्मा जैसे ही पर्थ में पहुंचे अश्विन के साथ उनकी काफी लंबी बातचीत हुई. इस दौरान रोहित ने उन्हें एडिलेड टेस्ट खेलने के लिए मनाया. इसके बाद कहा जा रहा था कि वो ब्रिसबेन में भी खेलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उनकी जगह रवींद्र जडेजा को मौका मिला. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार अश्विन ने हर खिलाड़ी को अलग से ये जानकारी दी थी कि वो सीरीज के बीच में ही रिटायरमेंट ले लेंगे. ये बात सुन हर खिलाड़ी चौंक गया. अश्विन यहां मेलबर्न और सिडनी के बाद भी ये फैसला कर सकते थे लेकिन उन्होंने गाबा टेस्ट के खत्म होते ही ये ऐलान कर सभी को चौंका दिया. 

क्या और टेस्ट खेल सकते थे अश्विन?


38 साल की उम्र में अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही टेस्ट सीरीज में कमाल किया था और मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता था. ऐसे में अश्विन कुछ और टेस्ट खेल सकते थे. लेकिन टीम इंडिया उन्हें रेड बॉल में कितना मौका देती सबसे बड़ा सवाल यही था. 18 महीने पहले जब अश्विन ने रिटायरमेंट का प्लान किया था, आखिरकार वो दिन ऑस्ट्रेलिया में आया. बता दें कि अश्विन गुरुवार को घर पर आ जाएंगे. ऐसे में कहा जा रहा है कि वो डोमेस्टिक टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. उन्होंने पहले भी कहा था कि वो अपनी डोमेस्टिक रणजी टीम तमिलनाडु के साथ खिताब जीतना चाहते हैं. अश्विन यहां आईपीएल में भी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें: 

अश्विन की रिटायरमेंट के बाद बड़ा खुलासा, दिग्गज स्पिनर नहीं जाना चाहता था ऑस्ट्रेलिया, गौतम गंभीर का भी नाम आया बीच में

Ashwin Retirement: आर अश्विन की रिटायरमेंट पर सचिन तेंदुलकर का पोस्ट वायरल, कैरम बॉल को लेकर मास्टर-ब्लास्टर ने कह दी बड़ी बात

Rohit Sharma Batting: रोहित शर्मा ने माना उनसे नहीं हो रही अच्छी बैटिंग, ब्रिस्बेन ड्रॉ कराने के बाद कहा- मेरा दिमाग, मेरा शरीर और...