IND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का सामना करने के लिए गौतम गंभीर की निगरानी वाली टीम इंडिया अब पूरी तरह से तैयार है. पर्थ के मैदान में टेस्ट टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी कंडीशन से तालमेल बिठाने और वहां की पिच को समझने के लिए बीते 10 दिनों से कड़ा अभ्यास कर रहे हैं. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भारत के दो ऐसे खिलाड़ियों का नाम लिया है. जो पूरे दौरे पर आगामी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए सिरदर्द बने रहने वाले हैं.
रवि शास्त्री ने किसका लिया नाम ?
रवि शास्त्री जब भारत के हेड कोच थे तो टीम इंडिया ने पिछले दो ऑस्ट्रेलियाई दौरों पर टेस्ट सीरीज में लगातार दो बार जीत हासिल की थी. इस बार गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया अब तीसरी बार सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी. हालांकि शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू से बातचीत में कहा,
मैं तो जायसवाल को टॉप पर रखना चाहूंगा. क्योंकि अगर वो शुरुआत में बढ़िया करते हैं तो पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए विनाशकारी साबित हो सकते हैं. वो स्पिन को बहुत अच्छी तरह से खेलता है, उनके पास खेलने की अपनी स्पीड है और सभी शॉट्स उनके पास हैं. वह एक मनोरंजक खिलाड़ी है और अभी तक के करियर में आप सभी जानते हैं कि बड़े-बड़े स्कोर करने की क्षमता उनके अंदर है. उसने लगातार दो दोहरे शतक जमाए हैं. इसलिए वो काफी अहम खिलाड़ी साबित होने वाला है.
जसप्रीत बुमराह बेस्ट हैं
वहीं रवि शास्त्री ने जायसवाल के अलावा दूसरे खिलाड़ी के रूप में ऋषभ पंत नहीं बल्कि टीम इंडिया के लिए पर्थ टेस्ट मैच में कप्तानी करने वाले जसप्रीत बुमराह को चुना. शास्त्री ने आगे बुमराह को लेकर कहा,
जसप्रीत बुमराह दुनिया का सबसे अच्छा तेज गेंदबाज है. इस बारे में कोई शक नहीं है और आप उससे अपने करियर के इस चरण में, जहां कई बार ऐसा लगता है जैसे कि वह गेंद से बात कर रहा हो, मेरे ख्याल से वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनकर सामने आएंगे.
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान में 22 नवंबर से शुरू होगा. जिसमें रोहित शर्मा के नहीं होने पर टेस्ट टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह करते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें