IND vs AUS : एडिलेड में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के फ़ौरन बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी एडिलेड के मैदान में अभ्यास करते नजर आए. जिसकी सराहना भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी की थी. ऐसे में अभ्यास के बाद के समय में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चिल करते नजर आए और उन्होंने एडिलेड के मॉल में नन्हीं बच्ची पर ढेर सारा प्यार लुटाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
ऋषभ पंत ने बच्ची पर लुटाया प्यार
दरअसल, टीम इंडिया अभी एडिलेड में ही है और अभ्यास के बाद समय मिलने पर ऋषभ पंत घूमने निकले. एडिलेड के एक माल में पंत को जब छोटी बच्ची दिखी तो वह उसको खिलाने लगे. पंत ने उसको दुलार किया और फिर उसको गोद में भी बिठाया. पंत का यही दिल जीतने वाला वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
क्या है बेबी सिटिंग मामला ?
वहीं ऋषभ पंत की बात करें तो जब वह साल 2019 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर थे तो उस समय कप्तान टिम पेन ने पंत को बेबी सिटर कहकर चिढाया था. इसके बाद ऋषभ पंत जब ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री आवास गए तो उन्होंने वहां पर टिम पेन के बच्चे के साथ तस्वीरें क्लिक करवाई और पेन की बीवी ने उन्हें बेस्ट बेबीसिटर कहा था. पंत अब एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया में बच्चों पर प्यार लुटाने से खुद को दूर नहीं रख सके और बेबी सिटिंग मामले की याद दिला दी.
गाबा में होगा तीसरा टेस्ट मैच
वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज पर नजर डालें तो पर्थ में टीम इंडिया ने जीत से आगाज किया था. लेकिन पिंक बल से होने वाले एडिलेड टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा. अब 1-1 से सीरीज बराबर होने पर टीम इंडिया 14 दिसंबर से तीसरा मैच ब्रिसबेन के गाबा मैदान में खेलने उतरेगी. जिसमें एक बार फिर ऋषभ पंत धमाल मचाकर टीम इंडिया को जीत दिलाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें: