Rishabh Pant ने सिडनी टेस्ट में विस्फोटक खेल से बरपाया कहर, छक्के उड़ाने में गेल, सचिन, पोंटिंग, वॉर्नर को पछाड़ा, मेहमान बनकर ऑस्ट्रेलिया में ठोकी सबसे तेज फिफ्टी

Rishabh Pant ने सिडनी टेस्ट में विस्फोटक खेल से बरपाया कहर, छक्के उड़ाने में गेल, सचिन, पोंटिंग, वॉर्नर को पछाड़ा, मेहमान बनकर ऑस्ट्रेलिया में ठोकी सबसे तेज फिफ्टी
ऋषभ पंत

Story Highlights:

ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले मेहमान बल्लेबाज हैं.

ऋषभ पंत ने भारत की ओर से दूसरी सबसे तेज टेस्ट फिफ्टी लगाई.

ऋषभ पंत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए.

ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में ताबड़तोड़ फिफ्टी ठोकी. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने 33 गेंद में छह चौकों व चार छक्कों से 61 रन की आतिशी पारी केली. इसके जरिए ऋषभ पंत ने न केवल भारतीय बैटिंग को सहारा दिया बल्कि रिकॉर्ड बुक में भी जोरदार हलचल मचा दी. उन्होंने 29 गेंद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक लगाया जो इस देश में किसी मेहमान बल्लेबाज की तरफ से सबसे तेज टेस्ट पचासा है. उन्होंने वेस्ट इंडीज के रॉरी फ्रेडरिक्स का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 1975 में पर्थ टेस्ट में 33 गेंद में फिफ्टी लगाई थी. 

ऑस्ट्रेलिया में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम हैं जिन्होंने 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ 17 गेंद में ऐसा किया था. उनके बाद अब पंत का ही नाम है. इस तरह पंत कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया में दूसरी सबसे तेज टेस्ट फिफ्टी वाले बल्लेबाज बन गए. वहीं पंत ने भारत की ओर से दूसरी सबसे तेज टेस्ट फिफ्टी लगाई. रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम हैं. उन्होंने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ 28 गेंद में अर्धशतक लगाया था.

ऋषभ पंत के नाम ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक सिक्स

 

ऋषभ पंत ने सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में चार छक्के उड़ाए. इनमें से दो मिचेल स्टार्क और एक-एक स्कॉट बॉलैंड व ब्यू वेबस्टर की गेंद पर आया. इनके जरिए पंत ने ऑस्ट्रेलिया में मेहमान बल्लेबाज के रूप में सर्वाधिक सिक्स लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. वे कुल 13 छक्के ऑस्ट्रेलिया में लगा चुके हैं. उन्होंने इस मामले में वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल और विवियन रिचर्ड्स को पछाड़ा जिन्होंने 12 छक्के लगाए थे. इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया में 11 छक्के टेस्ट मैचों में लगाए. भारतीयों में पंत से पहले रोहित शर्मा का नाम था जिन्होंने 10 छक्के यहां लगाए हैं. 

ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में सिक्स लगाने में दिग्गजों से निकले आगे

 

वहीं पंत टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अब कई दिग्गजों से ऊपर आ गए. सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में चार छक्कों के जरिए उन्होंने सचिन तेंदुलकर-डेविड वॉर्नर-रवींद्र (69 सिक्स), क्लाइव लॉयड-यूनुस खान (70 सिक्स) और रिकी पोंटिंग (73) को पीछे छोड़ा. वहीं भारतीयों में पंत अब टेस्ट क्रिकेट में छक्के लगाने के मामले में चौथे नंबर पर आ गए. उनसे आगे केवल वीरेंद्र सहवाग (91), रोहित शर्मा (88) और महेंद्र सिंह धोनी (78) ही हैं.

ऋषभ पंत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप शुरू होने के बाद सर्वाधिक सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए. उन्होंने रोहित की बराबरी की जिन्होंने 56 सिक्स लगा रखे हैं.