टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को बीच मैच में गुस्सा करते हुए देखा गया. इस दौरान हिटमैन मोहम्मद सिराज पर आग बबूला हो गए. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन रोहित शर्मा सिराज की फील्डिंग प्लेसमेंट से बिल्कुल भी खुश नहीं थे. इसी दौरान लाइव कैमरे पर उन्होंने अपना गुस्सा निकाल दिया. बॉक्सिंग डे टेस्ट में फिलहाल टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है क्योंकि टीम इंडिया 369 रन पर ढेर हो गई. नीतीश रेड्डी ने टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 105 रन बनाए.
इसके अलावा एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रोहित शर्मा को पूरी टीम के साथ मोहम्मद सिराज पर काफी ज्यादा गुस्सा करते हुए देखा जा सकता है. पूरी टीम मीटिंग के लिए मैदान पर खड़ी होती है तभी रोहित सिराज को गुस्से में कुछ समझाने लगते हैं. इस दौरान कमेंटेटर कहता है कि रोहित शायद सिराज को यही समझा रहे हैं कि, बैठे मत रहो और बुमराह के पीछे छुपना बंद करो. मैं चाहता हूं कि तुम खड़े रहो और काम खत्म करो. ये किस्सा उस वक्त का है जब टीम इंडिया ने 7 विकेट गंवा 153 रन ठोक दिए थे. स्टार्क और कमिंस क्रीज पर बने हुए थे.
क्यों सिराज पर गुस्सा हुए रोहित
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2 विकेट गंवा कुल 43 रन बना लिए थे. तभी स्टीव स्मिथ बैटिंग के लिए आए. इस दौरान उनके साथ क्रीज पर मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी कर रहे थे. दोनों ने बीच में कुछ गलतियां भी कीं. तभी भारतीय कप्तान को मोहम्मद सिराज पर गुस्सा आ गया. 25वें ओवर में शर्मा ने रवींद्र जडेजा को एडजस्ट किया. वो डीप लॉन्ग ऑफ पर फील्डर लगाना चाहते थे. और मोहम्मद सिराज को सर्किल के भीतर चाहते थे. लेकिन तभी सिराज रिएक्ट नहीं कर पाए और रोहित की बात नहीं सुनी. इसपर कप्तान को काफी ज्यादा गुस्सा आ गया. एक मिनट तक खेल रुका रहा और फिर कप्तान ने फील्डिंग एडजस्ट की.
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और 474 रन ठोके. इसके जवाब में पूरी टीम इंडिया 369 रन पर ढेर हो गई. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट गंवा 228 रन पूरे कर लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम के पास फिलहाल 333 रनों की लीड है. भारत को अगर ये मैच जीतना है तो ऑस्ट्रेलिया के आखिरी विकेट को जल्द से जल्द आउट करना होगा. और फिर अंतिम दिन तेजी से रन बना जीत हासिल करनी होगी.
ये भी पढ़ें:
रोहित-हार्दिक और बुमराह नहीं भारत का यह स्टार खिलाड़ी ICC Men’s T20I Cricketer of the Year की रेस में शामिल, बाबर-हेड से मिलेगी टक्कर
स्कॉट बोलैंड के दिमाग से खेल गए नीतीश कुमार रेड्डी, खुद किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- मैंने उन्हें लाइन एंड लेंथ बदलने के लिए...
'मेरे सेलेक्शन पर सवाल...,' Nitish Reddy शतक लगाने के बाद आलोचकों पर जमकर गरजे, IPL के जरिए घेरने वालों की ली खबर