टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को बीच मैच में ऑस्ट्रेलियाई बैटर मार्नस लाबुशेन पर गुस्सा आ गया. मार्नस लाबुशेन बीच पिच पर चल रहे थे. इस दौरान अंपायरों ने ये नहीं देखा जिसका नतीजा ये रहा कि रोहित ने तुरंत इसे पकड़ लिया और लाबुशेन को डांट लगा दी. रोहित लाबुशेन की हरकत से काफी ज्यादा खफा क्योंकि किसी भी बल्लेबाज को पिच पर चलने की इजाजत नहीं है.
रोहित ने लगाई झाड़
स्टार स्पोर्ट्स ने इसका वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा नाखुश नजर आ रहे हैं. इस दौरान लाबुशेन को उन्होंने पकड़ लिया और फिर उन्होंने चेतावनी देकर कहा कि दोबारा ऐसा मत करना. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर और इरफान पठान इस दौरान कमेंट्री बॉक्स में थे और दोनों ने इस मुद्दे पर सवाल उठाए.
सुनील गावस्कर ने कहा कि सैम कोंस्टस युवा हैं और उन्होंने इसी टेस्ट में डेब्यू किया है. ऐसे में वो भी पिच पर दौड़ रहे थे. इस दौरान पूर्व क्रिकेटर्स ने कहा कि ये हमारा काम नहीं है और ऑन फील्ड अंपायरों को ये देखना चाहिए था. उन्हें बल्लेबाजों को चेतावनी देनी चाहिए थी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और यही कारण है कि रोहित ने चेतावनी दी.
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ऐसे में टीम ने पहले दिन 6 विकेट गंवाकर 311 रन ठोक दिए हैं. ओपनर सैम कोंस्टस और उस्मान ख्वाजा ने इसकी नींव रखी. दोनों के बीच 89 रन की साझेदारी हुई. इसके बाद मार्नस लाबुशेन ने 72 और स्टीव स्मिथ नाबाद 68 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. कोंस्टस ने डेब्यू में कमाल किया और 65 गेंद पर 60 रन ठोके. वहीं ख्वाजा ने भी 57 रन बनाए. भारतीय गेंदबाज ज्यादा खास नहीं कर पाए. बुमराह ने तीन विकेट लिए. जबकि आकाश दीप, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर ने एक- एक विकेट लिए. दूसरे दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों को जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलियाई पारी को खत्म करना होगा वरना टीम पर दबाव आ सकता है. क्योंकि अगर गेंदबाजों से कोई चूक हुई तो ऑस्ट्रेलिया की टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है.
ये भी पढ़ें: