ब्रिस्बेन टेस्ट से ठीक पहले रोहित शर्मा को तगड़ा नुकसान, कप्तानी और बल्लेबाजी में फ्लॉप होने के बाद हिटमैन के साथ ये क्या हो गया

ब्रिस्बेन टेस्ट से ठीक पहले रोहित शर्मा को तगड़ा नुकसान, कप्तानी और बल्लेबाजी में फ्लॉप होने के बाद हिटमैन के साथ ये क्या हो गया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन बोल्ड होने के बाद रोहित शर्मा का रिेएक्शन

Highlights:

रोहित शर्मा को नुकसान हुआ है

आईसीसी रैंकिंग्स में उन्हें नुकसान हुआ है

रोहित को 5 पायदान का नुकसान हुआ है

टीम इंडिया के स्टार बैटर और कप्तान रोहित शर्मा खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया को एडिलेड टेस्ट में हार मिली थी और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी. ऐसे में अब दोनों टीमें तीसरे टेस्ट के लिए ब्रिस्बेन में टकराएंगी. लेकिन इस टेस्ट से ठीक पहले रोहित शर्मा को आईसीसी रैंकिंग्स में नुकसान हुआ है. पिता बनने के चलते रोहित ने पर्थ टेस्ट मिस किया था. दूसरे टेस्ट में जब वो खेलने उतरे तब टीम मैनेजमेंट ने केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग से कोई छेड़छाड़ नहीं की और रोहित ने मिडिल ऑर्डर में बैटिंग की. 

रोहित को तगड़ा नुकसान

एडिलेड टेस्ट में रोहित शर्मा नंबर 6 पायदान पर खेले थे. लेकिन दोनों ही पारियों में वो बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. रोहित ने कुल मिलाकर 9 रन बनाए थे. इसका नतीजा ये हुआ कि रोहित को अब आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग्स में 5 पायदान का नुकसान हुआ है और वो 31वें नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं जायसवाल अभी भी बेस्ट बैटर हैं और नंबर 4 पायदान पर हैं. जायसवाल पहली पारी में गोल्डन डक पर आउट हुए थे. और दूसरी पारी में उन्होंने 24 रन ठोके थे. 

पंत भारत के टेस्ट रैंकिंग्स में दूसरे बेस्ट बैटर हैं. लेकिन उन्हें भी 3 पायदान का नुकसान हुआ है. एडिलेड टेस्ट की हार के बाद वो भी नंबर 9 पायदान पर पहुंच चुके हैं. 

टॉप 35 में भारतीय बैटर्स

यशस्वी जायसवाल- नंबर 4
ऋषभ पंत- नंबर 9
शुभमन गिल- नंबर 17
विराट कोहली- नंबर 20
रोहित शर्मा- नंबर 31

वहीं गेंदबाजों की रैंकिंग्स में जसप्रीत बुमराह टॉप पर हैं. एडिलेड में इस गेंदबाज ने 4 विकेट लिए थे. बुमराह ने पर्थ टेस्ट में भी कमाल किया था. टॉप 5 रैंकिंग्स में सिर्फ एक बदलाव हुआ है. आर अश्विन को अब नंबर 4 पर पैट कमिंस ने रिप्लेस किया है. कमिंस ने 5 विकेट हॉल लिए थे जिसका उन्हें फायदा मिला है. बल्लेबाजों की रैंकिंग्स में नंबर 1 पायदान पर जो रूट को रिप्लेस कर हैरी ब्रूक आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें: 

विराट कोहली को आखिरकार भुगतना पड़ा एडिलेड की हार का खामियाजा, ब्रिस्‍बेन टेस्‍ट से पहले भारतीय स्टार को मिली बुरी खबर

विराट कोहली नहीं, पंजाब किंग्‍स के अनकैप्‍ड खिलाड़ी को दुनियाभर में सबसे ज्‍यादा गूगल पर खोजा गया, टॉप 10 में हार्दिक पंड्या भी शामिल