Rohit Sharma : सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन विराट कोहली को नॉट आउट दिए जाने पर बवाल मचा. इसके बाद पहले दिन के अंत तक टीम इंडिया के लिए कप्तानी करने वाले जसप्रीत बुमराह से सैम कोंस्टस भिड़े तो उस्मान ख्वाजा को आउट करके बुमराह ने कोंस्टस को करारा जवाब दिया. इस पर टीम इंडिया के लिए सिडनी टेस्ट से बाहर रहने वाले रोहित शर्मा ने तगड़ा बयान दिया.
रोहित शर्मा ने क्या कहा ?
टीम इंडिया के लिए अभी तक कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा ने खुद को सिडनी टेस्ट से बाहर रखा और बुमराह व कोंस्टस की फाइट पर स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,
हमारे लड़के जब तक शांत हो तो शांत है. अगर तुम अंगुली करते रहोगे तो कोई शांत नहीं बैठेगा, क्रिकेट खेलो और फ़ालतू की चीजें करना शोभा नहीं देता. हमारे लड़के क्लासी हैं और ये सब नहीं करते. उस समय विकेट लेना जरूरी था. जिससे दूसरे दिन जब वो बैटिंग करने आते तो उनपर दबाव बना रहता.
बुमराह-कोंस्टस के बीच क्या हुआ था ?
दरअसल, सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन जसप्रीत बुमराह जब दिन का अंतिम ओवर फेंक रहे थे. तभी रनअप के लिए जब वो मुड़े तो उस्मान ख्वाजा बल्लेबाजी के लिए तैयार नहीं थे. ऐसे में बुमराह ने नाराजगी जाहिर की तो बीच में सैम कोंस्टस कूद पड़े और उन्होंने बुमराह से कुछ कहा, इस पर बुमराह शांत नहीं बैठे और कोंस्टस की तरफ बढ़े तो बीच बचाव में अंपायर आ गए. लेकिन बुमराह ने फिर दिन की अंतिम गेंद पर उस्मान ख्वाजा को आउट करके कोंस्टस की तरफ मुड़कर जश्न मनाया और उनको करारा जवाब दिया. इसी घटना का विडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ.
96 पर ऑस्ट्रेलिया के गिरे 5 विकेट
वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 185 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम के 96 रन के स्कोर तक पांच विकेट गिर चुके थे. अब टीम इंडिया जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी समेटकर सिडनी टेस्ट मैच में अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें: