रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्‍ट के बीच अचानक क्‍यों दिया था सनसनी मचाने वाला इंटरव्यू? पूर्व भारतीय क्रिकेटर का चौंकाने वाला दावा, कहा- गौतम गंभीर को सारा क्रेडिट मिल रहा था कि...

रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्‍ट के बीच अचानक क्‍यों दिया था सनसनी मचाने वाला इंटरव्यू? पूर्व भारतीय क्रिकेटर का चौंकाने वाला दावा, कहा- गौतम गंभीर को सारा क्रेडिट मिल रहा था कि...
गौतम गंभीर और रोहित शर्मा

Highlights:

रोहित शर्मा सिडनी टेस्‍ट में प्‍लेइंग इलेवन का हिस्‍सा नहीं थे.

खराब फॉर्म के कारण उन्‍होंने सिडनी में ना खेलने का फैसला लिया था.

रोहित ने अपने संन्‍यास को लेकर भी की थी बात .

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेटर के रूप में भविष्य अधर में लटका हुआ है,क्योंकि हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में वो बेंच पर बैठे रहे थे. कई रिपोर्ट्स टों में दावा किया गया था कि उन्‍हें टीम से बाहर कर दिया गया था. हालांकि सिडनी टेस्‍ट के दूसरे रोहित शर्मा ने स्‍टार स्‍पोर्ट्स को सनसनी मचाने वाला एक इंटरव्‍यू दे दिया. उस इंटरव्‍यू में रोहित ने बताया कि वो संन्‍यास नहीं ले रहे हैं और उन्‍होंने खराब फॉर्म के कारण सिडनी टेस्‍ट से बाहर होने का फैसला किया.

रोहित ने तीन मैचों में 31 रन बनाकर सीरीज समाप्त की. हालांकि भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर का मानना ​​है कि रोहित ने अपना रुख स्पष्ट करने का फैसला इसलिए किया, क्योंकि गौतम गंभीर को भारतीय कप्तान को टीम से बाहर करने का क्रेडिट मिल रहा था. सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन रोहित शर्मा ने कहा कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं और अभी भी भारत के लिए टेस्‍ट खेलना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि 5-6 महीने बाद उनके रन नहीं बनेंगे.

रोहित के इंटरव्‍यू के पीछे की वजह?

रोहित शर्मा ने बल्ले से अपने खराब प्रदर्शन को स्‍वीकार किया, इसे लेकर मांजरेकर ने उनकी तारीफ की. हालांकि उन्होंने रोहित के इंटरव्‍यू देने और प्‍लेइंग इलेवन में शामिल न किए जाने पर स्पष्टीकरण देने का एक और कारण बताया. मांजरेकर ने गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस का जिक्र करते हुए ये कमेंट किया, जिसमें हेड कोच ने रोहित के सिडनी टेस्ट में खेलने की पुष्टि करने से इनकार कर दिया था. स्‍टार स्‍पोर्ट्स से बात करते हुए मांजरेकर ने कहा-

लेकिन उनके उस इंटरव्यू के पीछे एक और वजह भी थी. अपनी बात को स्पष्ट करने के लिए. मुझे लगता है कि रोहित शर्मा को बाहर रखकर किए गए साहसिक फैसले का क्रेडिट गंभीर को ही मिल रहा था. वह रिकॉर्ड को सही करना चाहते थे. ईमानदारी से कहें तो.

मांजरेकर ने यह भी कहा कि उन्हें रोहित शर्मा का इंटरव्‍यू और उनके दिमाग में क्या चल रहा है, इसे लेकर उनकी बातचीत पसंद आई. रोहित शर्मा ने इस सीरीज में कुल 31 रन बनाए थे. 10 रन उनका हाइएस्‍ट स्‍कोर रहा था. 2024 में उन्‍होंने 8 मैचों में 10.94 की औसत से कुल 164 रन बनाए.

ये भी पढ़े-

'विराट कोहली से कहना चाहिए था कि ये शॉट मत खेलो', युवराज सिंह‍ के पिता का गौतम गंभीर की कोचिंग को लेकर विस्‍फोटक बयान

बाबर आजम ने खोया आपा, साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज का थ्रो पैर पर लगते ही भड़के, फिर मैदान पर हुई जमकर बहसबाजी, Video

'सही हुआ टीम इंडिया बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी हार गई', पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान, बताया 'कड़वा सच' , कहा- पाकिस्‍तान को हरा देंगे, लेकिन... Video