IND vs AUS, Rohit Sharma : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच सिडनी के मैदान में तीन दिसंबर से खेला जाना है. इससे पहले टीम इंडिया के खेमे से एक बुरी खबर सामने आई और उनके कप्तान रोहित शर्मा अब सिडनी टेस्ट मैच से बाहर रहने वाले है. जिसका संकेत टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस में दिया जबकि इसके बाद प्रैक्टिस सेशन में भी एक गजब का नजारा देखने को मिला.
रोहित और गंभीर के बीच ड्रेसिंग रूम में क्या हुआ ?
दरअसल, टीम इंडिया को जब मेलबर्न के मैदान में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में हार मिली तो इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सहित कोच गौतम गंभीर का गुस्सा सभी खिलाड़ियों पर निकला. गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों से कहा कि तुम लोग जागोगे या नहीं, मैं कुछ नहीं कह रहा हूं तो मुझे ग्रांटेड मत लिया जाए. इसके बाद गौतम गंभीर सिडनी टेस्ट मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में जब आए तो उन्होंने सिडनी टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के खेलने पर हामी भी नहीं भरी.
टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में क्या हुआ ?
गौतम गंभीर की प्रेस कांफ्रेंस के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी जब सिडनी के मैदान में अभ्यास करने आए तो सभी खिलाड़ी जहां मैदान में नजर आए तो कप्तान रोहित शर्मा बाहर खड़े रहे. इतना ही नहीं रोहित शर्मा को अभ्यास के दौरान स्लिप फील्डिंग वाले ग्रुप में भी नहीं देखा गया. भारत के लिए स्लिप फील्डिंग का अभ्यास करते हुए ऋषभ पंत, विराट कोहली, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल और नितीश कुमार रेड्डी नजर आए. जबकि रोहित शर्मा बल्लेबाजी अभ्यास करते नहीं दिखे और गौतम गंभीर ने जसप्रीत बुमराह के साथ पांच से 10 मिनट बातचीत भी की. हालांकि अंत में रोहित भी नेट्स में बैटिंग के लिए आए लेकिन स्लिप फील्डिंग ड्रिल से बाहर रहना सिडनी टेस्ट में नहीं खेलने का बड़ा संकेत दे रहा है.
रोहित पड़े अलग-थलग
टीम इंडिया के सिडनी टेस्ट मैच से ठीक एक दिन पहले रोहित शर्मा का अभ्यास के दौरान अलग-थलग रहना ही इस बात का संकेत देता है कि वह आगामी टेस्ट मैच से बाहर रहने वाले हैं. उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. जबकि रोहित शर्मा की फॉर्म काफी खराब चल रही है और वह पिछली 15 टेस्ट पारियों से फ्लॉप चल रहे हैं. ऐसे में 37 साल के हो चुके रोहित शर्मा अगर सिडनी टेस्ट से बाहर रहते हैं तो वह किसी भी समय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-