Ashwin Retirement: आर अश्विन की रिटायरमेंट पर सचिन तेंदुलकर का पोस्ट वायरल, कैरम बॉल को लेकर मास्टर-ब्लास्टर ने कह दी बड़ी बात

Ashwin Retirement: आर अश्विन की रिटायरमेंट पर सचिन तेंदुलकर का पोस्ट वायरल, कैरम बॉल को लेकर मास्टर-ब्लास्टर ने कह दी बड़ी बात
आर अश्विन संग हाथ मिलाते सचिन तेंदुलकर

Highlights:

सचिन ने अश्विन की तारीफ की है

सचिन ने अश्विन को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है

क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की रिटायरमेंट पर बड़ा बयान दिया है.  सचिन ने अश्विन को भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. अश्विन ने गाबा टेस्ट ड्रॉ होते ही रोहित शर्मा के साथ मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये ऐलान कर दिया कि वो क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं. ऐसे में सचिन ने उनके लिए एक्स पर स्पेशल मैसेज लिखा. 

सचिन का पोस्ट वायरल

सचिन ने ट्विटर पर लिखा, "अश्विन, मैं हमेशा से आपकी इस बात की प्रशंसा करता रहा हूं कि आप किस तरह से खेल को अपने दिमाग और दिल के साथ एकदम सही तालमेल के साथ खेलते हैं. कैरम बॉल को बेहतरीन तरीके से खेलने से लेकर महत्वपूर्ण रन बनाने तक, आपने हमेशा जीत का रास्ता ढूंढ़ा है."

सचिन ने आगे कहा कि, "आपको एक होनहार प्रतिभा से भारत के सबसे बेहतरीन मैच विजेताओं में से एक बनते देखना अद्भुत रहा है. आपके सफर से से पता चलता है कि आपकी विरासत सभी को प्रेरित करेगी. आपको आपकी दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं.''

अश्विन ने ब्रिस्बेन में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए तीसरे टेस्ट के अंत में अपने संन्यास की घोषणा की, जो बारिश के कारण ड्रॉ पर समाप्त हुआ. अश्विन ने 106 टेस्ट मैचों में 24 की औसत से 537 विकेट लेकर अपने करियर का अंत किया और दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले के बाद भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. उन्होंने बल्ले से छह टेस्ट शतक और 14 अर्द्धशतक भी लगाए. उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय खेल एडिलेड में दिन-रात का टेस्ट था, जहां उन्होंने 53 रन देकर 1 विकेट लिए थे.

अश्विन ने भारत के लिए 116 एकदिवसीय मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने 156 विकेट लिए और 2011 एकदिवसीय विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीमों के सदस्य रहे. अश्विन ने 65 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले और 72 विकेट लिए. अश्विन ने अपनी रिटायरमेंट को लेकर कहा कि,  मुझे नहीं पता कि इस बारे में कैसे सोचना है. टीम के साथ बातचीत करना आसान है. “भले ही मैं इसे प्रदर्शित नहीं कर रहा हूं, लेकिन यह मेरे लिए वास्तव में एक भावुक कर देने वाल पल है. ऐसा लगता है कि यह 2011-12 की बात है जब मैंने अपना पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा किया था. मैंने तब बदलाव देखा था, जब राहुल भाई, सचिन पाजी चले गए थे. लेकिन हर किसी का समय आता है, और आज मेरा समय था.

ये भी पढ़ें: 

आर अश्विन की फेयरवेल स्पीच ने रोहित शर्मा के साथ टीम इंडिया के हर खिलाड़ी को रुलाया, जानें क्या बोला लेजेंड्री स्पिनर

R Ashwin Retirement: आर अश्विन ने छोड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट तो यशस्वी जायसवाल हो गए भावुक, रुंधे गले से बोले- भरोसा नहीं हो रहा, देखिए Video