सैम कोंस्टस के भाई ने विराट कोहली की टक्कर पर दिया बड़ा बयान, कहा- मैं स्टैंड पर बैठकर चिल्ला रहा था कि...

 सैम कोंस्टस के भाई ने विराट कोहली की टक्कर पर दिया बड़ा बयान,  कहा- मैं स्टैंड पर बैठकर चिल्ला रहा था कि...
बुमराह की गेंद पर रिवर्स स्कूप खेलते सैम कोंस्टस

Highlights:

सैम कोंस्टस मामले पर उनके भाई ने चुप्पी तोड़ी है

विराट कोहली के साथ जंग पर उन्होंने कहा कि ये रग्बी जैसा था

ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर सैम कोंस्टस फिलहाल ट्रेंड कर रहे हैं. कोंस्टस और विराट कोहली के बीच चौथे टेस्ट के दौरान झड़प हो गई. दोनों का बीच मैच में पिच पर कंधा टकरा गया जिसके बाद दोनों के बीच तू- तू मैं- मैं भी हुई. इस बीच कोंस्टस के भाई ने सबकुछ मैदान पर लाइव देखा. ऐसे में अब उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और इसे रग्बी लीग एक्शन बताया है. 

सैम कोंस्टस ने चौथे टेस्ट के पहले दिन धांसू बल्लेबाजी की और जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को खूब अटैक किया. कोंस्टस ने सिर्फ 52 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इस तरह ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग जोड़ी के बीच 89 रन की साझेदारी हुई. 

सेन से बात करते हुए कोंस्टस के भाई ने कहा कि, मुझे इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता. इससे क्रिकेट और दिलचस्प होती है. क्रिकेट के मैदान पर भी हमें रग्बी लीग एक्शन देखने को मिल रहा है. मैदान पर भले ही सैम ऐसा है लेकिन मैदान के बाहर वो बेहद शांत है. हालांकि इस मुद्दे पर आईसीसी ने कोहली को नहीं छोड़ा और एक डीमेरिट पाइंट के साथ उनपर 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना भी लगाया. 

हमें कोई उम्मीद नहीं थी


कोंस्टस के भाई बिली ने कहा कि जब  कोंस्टस बल्लेबाजी कर रहे थे तब उनकी दिल की धड़कनें पूरी तरह बढ़ चुकी थीं. वो बार बार उन्हें यही कह रहे थे कि वो सीधे बल्ले से खेलें. हम जब घर के पीछे खेलते हैं तो कोई विकेटकीपर नहीं होता. ऐसे में बुमराह की गेंद पर जो उन्होंने शॉट खेला वो मुझे समझ नहीं आया. मैं कांप रहा था. मेरी दिल की धड़कनें बढ़ चुकी थीं. मैं सिर्फ यही कह रहा था कि सैमी सीधे बल्ले से खेलो. हमें कोई उम्मीद नहीं थी. हम बस एक- एक करके आगे बढ़ना चाहते हैं.

बता दें कि पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट गंवा कुल 311 रन बना लिए हैं. उस्मान ख्वाजा ने 57 और मार्नस लाबुशेन ने 72 रन ठोके. ऐसे में दोनों के पास शतक बनाने का मौका थे लेकिन दोनों चूक गए. फिलहाल क्रीज पर नाबाद 68 रन बना स्टीव स्मिथ जमे हुए हैं.
 

ये भी पढ़ें: 

सैम कोंस्टस विवाद में रवि शास्त्री ने विराट कोहली को खूब भला-बुरा कहा, बोले- वो सीनियर प्लेयर है, उसके पास...

'साइड हो जाने से तुम छोटे नहीं हो जाते', विराट कोहली और सैम कोंस्टस के बीच झड़प में सुनील गावस्कर ने तोड़ी चुप्पी, जानें किसे ठहराया जिम्मेदार