पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर बवाली बयान दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने गंभीर को प्रेस कॉन्फ्रेंस से भी दूर रखने की मांग की है. मांजरेकर का कहना है कि गंभीर के पास ना तो शब्द है और ना ही तमीज. दरअसल गंभीर ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने टीम की तैयारी,रोहित शर्मा- विराट कोहली की फॉर्म, केएल राहुल, टीम कॉम्बिनेशन समेत कई मुद्दों पर बातचीत की.
क्रिकेटर से कमेंटेटर बने मांजरेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर के व्यवहार की आलोचना की. उन्होंने गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि वो चाहते हैं कि कप्तान रोहित शर्मा या चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए. मांजरेकर ने लिखा-
पॉन्टिंग को लगाई फटकार
गंभीर ने सोमवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पिछले पांच सालों में विराट कोहली के रेड-बॉल प्रदर्शन को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग पर भी निशाना साधा. उन्होंने पॉन्टिंग को उनके दिए बयान के लिए फटकार लगाते हुए कहा-
पॉन्टिंग का भारतीय क्रिकेट से क्या लेना-देना है? मुझे लगता है कि उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के बारे में सोचना चाहिए और सबसे अहम बात ये है कि उन्हें विराट और रोहित के लिए किसी भी तरह की चिंता नहीं करनी चाहिए. मुझे लगता है कि वे अविश्वसनीय रूप से सख्त व्यक्ति हैं. उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ हासिल किया है और वे भविष्य में भी बहुत कुछ हासिल करना जारी रखेंगे.
मुझे लगता है कि मेरे लिए सबसे अहम बात ये है कि वे अभी भी कड़ी मेहनत करते हैं और उनमें अभी भी जुनून है, वे अभी भी बहुत कुछ हासिल करना चाहते हैं और ये ऐसी चीज है जो बहुत अहम है. मुझे लगता है कि उनमें बहुत भूख है और खासकर पिछली सीरीज में जो कुछ हुआ उसके बाद.
मांजरेकर ने पिछली बार सोशल मीडिया के जरिए किसी भारतीय क्रिकेटर पर निशाना साधा था, तब रवींद्र जडेजा ने उन्हें "बिट्स एंड पीस" खिलाड़ी कहा था.
ये भी पढ़ें