टीम इंडिया के 'लार्ड' शार्दुल ठाकुर का टेस्ट करियर क्या हो गया समाप्त? गौतम गंभीर ने दिया ये बड़ा संकेत

टीम इंडिया के 'लार्ड' शार्दुल ठाकुर का टेस्ट करियर क्या हो गया समाप्त? गौतम गंभीर ने दिया ये बड़ा संकेत
भारत के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान शार्दुल ठाकुर

Highlights:

IND vs AUS : शार्दुल ठाकुर का करियर समाप्त!

IND vs AUS : गौतम गंभीर ने नए खिलाड़ी को दिया मौका

IND vs AUS : भारत के पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर मुंबई के धाकड़ ऑलराउंडर  शार्दुल ठाकुर ने गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया था. सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ही नहीं बल्कि शार्दुल ठाकुर इंग्लैंड में साल 2021 में 31 गेंदों पर टेस्ट क्रिकेट की सबसे तेज फिफ्टी ठोकने वाले भारतीय भी बने थे. इसके बावजूद जब उनका चयन ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए नहीं हुआ तो उनके टेस्ट क्रिकेट करियर पर तलवार लटकती नजर आ रही है. गंभीर ने उनकी जगह युवा तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए शामिल किया है. 


शार्दुल ठाकुर के बारे में गंभीर ने दिया बड़ा संकेत 

शार्दुल ठाकुर को बाहर रखने और नितीश रेड्डी को उनकी जगह शामिल करने को लेकर गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 

ये (शार्दुल की जगह रेड्डी को चुनने का फैसला) आगे बढ़ने के बारे है और मुझे लगता है कि ये उन खिलाड़ियों का सर्वश्रेष्ठ समूह है, जिन्हें हमने देश के लिए ऑस्ट्रेलिया में खेलने को चुना है.

शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन 


शार्दुल ठाकुर ने साल 2018 में टेस्ट डेब्यू किया था और उसके बाद इंजरी के चलते वह बाहर हो गए थे. लेकिन इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वापसी करते हुए गाबा के मैदान में पहली पारी में 67 रन बनाए थे. जबकि सात विकेट भी झटके थे. इसके अलावा इंग्लैंड में 36 गेंद में 57 रन की पारी भी खेली थी. ठाकुर ने इसके अलावा साल 2022 में वांडरर्स के मैदान में साउथ अफ्रीका दौरे पर पांच विकेट हॉल भी लिया था. हालांकि भारत के लिए 11 टेस्ट मैचों में 31 विकेट और 331 रन बनाने वाले ठाकुर ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जगह नहीं बना सके हैं. 


गौतम गंभीर ने नितीश रेड्डी को लेकर आगे कहा, 

हमने सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी है जो हमारे लिए काम कर सकती है. नीतीश रेड्डी अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली हैं और अगर उन्हें मौका दिया जाता है, तो वह हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

 

ये भी पढ़ें :-