Shubman Gill Stats: शुभमन गिल का ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका में बुरा हाल, भुवनेश्वर कुमार की औसत भी 'प्रिंस' कहलाने वाले युवा सितारे से ज्यादा

Shubman Gill Stats: शुभमन गिल का ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका में बुरा हाल, भुवनेश्वर कुमार की औसत भी 'प्रिंस' कहलाने वाले युवा सितारे से ज्यादा
Shubman Gill

Story Highlights:

शुभमन गिल इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका में फिफ्टी तक नहीं लगा पाए हैं.

शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अभी तक नाकाम रहे हैं.

शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रनों के लिए तरस रहे हैं. ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में वे एक रन बना सके और मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए. इससे पहले एडिलेड टेस्ट में भी वे 31 और 28 रन ही बना सके थे. ऐसे में शुभमन गिल के प्रदर्शन पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. नंबर तीन पर उनकी जगह पर खतरा मंडराने लगा है. 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 91 रन की पारी के बाद से वह साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. इन तीनों देशों में उनकी टेस्ट औसत चिंताजनक है. आंकड़े बताते हैं कि शुभमन गिल साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में बैटिंग औसत के मामले में भुवनेश्वर कुमार से भी पीछे हैं.

भुवनेश्वर कुमार का SEA में कैसा रिकॉर्ड

 

भुवनेश्वर कुमार ने ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट खेला और 50 की औसत से 50 रन बनाए. 30 रन उनका यहां सर्वोच्च स्कोर रहा. वहीं इंग्लैंड में पांच टेस्ट खेले जिनमें 27.44 की औसत से 247 रन बनाए. उन्होंने यहां पर तीन बार 50 से ऊपर का स्कोर बनाया. इस दौरान नाबाद 63 रन की सबसे बड़ी पारी खेली. साउथ अफ्रीका में भुवी ने दो टेस्ट खेले जिनमें 33.66 की औसत से 101 रन बनाए. यहां पर 33 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा.

शुभमन गिल ने अभी तक 31 टेस्ट खेले हैं जिनमें 35.76 की सामान्य औसत से 1860 रन बना सके हैं. उनके नाम इस फॉर्मेट में पांच शतक हैं और इनमें से चार भारत में ही बने हैं.