'रोहित शर्मा को अब स्टैंड अप कॉमेडी करनी चाहिए', RCB के हेड कोच रहे दिग्गज ने बनाया भारतीय कप्तान का मजाक

'रोहित शर्मा को अब स्टैंड अप कॉमेडी करनी चाहिए',  RCB के हेड कोच रहे दिग्गज ने बनाया भारतीय कप्तान का मजाक
India captain Rohit Sharma in this frame

Highlights:

रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से टेस्ट में जूझ रहे हैं.

भारतीय टीम को अब इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट की सीरीज खेलने जाना है.

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में 3-1 से टेस्ट सीरीज में शिकस्त मिली.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटपर साइमन कैटिच ने भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा पर चुटीली टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि उनका स्टैंड अप कॉमेडी में जबरदस्त भविष्य होगा. कैटिच का यह बयान रोहित शर्मा के स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू के संदर्भ में आया है. इसमें भारतीय खिलाड़ी ने कहा था कि टीम हित में उन्होंने सिडनी टेस्ट से बाहर रहने का फैसला किया था. साथ ही वह अभी कहीं नहीं जा रहे हैं. 

साइमन कैटिच ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए रोहित के बयान का मजाक बनाते हुए कहा, 'अगर आप उनके आंकड़ों को देखेंगे तो वे निराशाजनक हैं. हमने इस टेस्ट में देखा. टेस्ट से बाहर रहने का उनका फैसला स्वार्थरहित था. मैंने वह इंटरव्यू देखा जिसमें काफी अच्छे से बात की. इसमें कोई शक नहीं है कि आने वाले समय में जब वह क्रिकेट से दूर होंगे तब उनके पास स्टैंड अप कॉमेडी में जाने का मौका होगा क्योंकि उनका ह्यूमर कमाल का है.'

कैटिच बोले- रोहित शर्मा इंग्लैंड गए तो मुश्किल होगी

 

कैटिच ने कहा कि रोहित की अब उम्र हो रही है और इंग्लैंड का दौरा आसान नहीं रहने वाला है. उन्होंने कहा, 'केवल उन्हें (रोहित) पता है कि उनमें खेलने और 37 की उम्र में फिर से आगे जाने की भूख है. इंग्लैंड आसान सीरीज नहीं होने वाली है. इंग्लैंड ऊपर की तरफ जा रहा है. उनके पास कुछ कमाल के युवा तेज गेंदबाज हैं जो सामने आ रहे हैं. गस एटकिंसन और ब्राडयन कार्स बढ़िया कर रहे हैं. मैं कहूंगा कि इंग्लैंड का दौरा मुश्किल होगा अगर वह जाने का फैसला करते हैं और भारतीय सेलेक्टर्स उन्हें चुनते हैं. वे आंकड़े अच्छे नहीं दिख रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट 37 साल के शख्स के लिए टॉप ऑर्डर में सही नहीं है. इतिहास बताता है कि केवल रोहित को पता है कि क्या वह आगे खेलने की भूख रखते हैं या नहीं.'

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित बुरी तरह से नाकाम रहे थे. पांच पारियों में वे केवल 31 रन बना पाए. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी उनका बल्ला नाकाम रहा था. ऐसे में उनका टेस्ट क्रिकेट में भविष्य मुश्किल नज़र आता है.

ये भी पढ़ें