जसप्रीत बुमराह के खौफ के कारण स्‍टीव स्मिथ ने नेट सेशन में ये क्‍या किया? एडिलेड टेस्‍ट से पहले ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज पर बड़ी खबर

जसप्रीत बुमराह के खौफ के कारण स्‍टीव स्मिथ ने नेट सेशन में ये क्‍या किया? एडिलेड टेस्‍ट से पहले ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज पर बड़ी खबर
नेट सेशन में स्‍टीव स्मिथ

Highlights:

स्‍टीव स्मिथ पर्थ टेस्‍ट में महज 17 रन ही बना पाए थे.

पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने स्मिथ को जीरो पर आउट कर दिया था.

स्मिथ नेट सेशन में यॉर्कर की प्रैक्टिस करते नजर आए.

पर्थ टेस्‍ट में जसप्रीत बुमराह के तेवर देखने के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई टीम खौफ में है. बुमराह के दम पर भारत ने पर्थ में ऑस्‍ट्रेलिया को 295 रन के बड़े अंतर से पीटकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की. बुमराह ने सीरीज के पहले टेस्‍ट में कहर बरपा दिया था. उन्‍होंने कुल 8 विकेट लिए थे. पर्थ में ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज बुमराह के सामने संघर्ष  करते नजर आए थे, जिसके बाद एडिलेड टेस्‍ट में मेजबान टीम उनके खिलाफ खास रणनीति के साथ उतरने की तैयारी कर रही थी, खासकर स्‍टीव स्मिथ, जिन्‍हें पहली पारी में बुमराह ने एलबीडब्‍ल्‍यू आउट कर दिया था.

बुमराह के खिलाफ गोल्‍डन डक होने के बाद स्मिथ उन्‍हें लेकर डरे हुए हैं, मगर एडिलेड टेस्‍ट में उनका सामना करने के लिए अलग तैयारी कर रहे हैं. 
ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने पिंक बॉल टेस्‍ट से पहले एडिलेड में सोमवार को नेट सेशन में जमकर पसीना बहाया. बुमराह के खिलाफ उतरने से पहले मार्नस लाबुशेन, स्‍टीव स्मिथ, उस्‍मान ख्‍वाजा, एलेक्‍स कैरी और ट्रेविस हेड ने बैटिंग प्रैक्टिस की. ऑस्‍ट्रेलियाई खेमे में बुमराह का खौफ दिख रहा है. भारतीय तेज गेंदबाजों की चुनौती का सामना करने के लिए ऑस्‍ट्रेलिया के सभी नेट में अलग- अलग रणनीति बनाई जा रही है. 

यॉर्कर खेलने का अभ्‍यास

बुमराह का सामना करने के लिए स्मिथ ने नेट सेशन में यॉर्कर और स्वीट स्‍पॉट का ज्‍यादा अभ्‍यास किया. उन्‍होंने थ्रो डाउन स्‍पेशलिस्‍ट को यॉर्कर का ज्‍यादा अभ्‍यास कराने के लिए कहा. कवर ड्राइव की भी वो ज्‍यादा प्रैक्टिस करते हुए नजर आए. खराब फॉर्म में चल रहे मार्नस लाबुशेन नेट सेशन में पुल और हुक शॉट की प्रैक्टिस करते हुए दिखे. 


पहले टेस्‍ट में भारत की पहली पारी 150 रन पर सिमटने के बाद जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा और मोहम्‍मद सिराज ने मिलकर ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी को 104 रन पर ढेर करके टीम इंडिया की वापसी करा दी थी. बुमराह ने पहली पारी  में 30 रन पर पांच विकेट लिए थे. इसके बाद यशस्‍वी जायसवाल के 161 रन और विराट कोहली के नॉटआउट शतक के दम पर भारत ने छह विकेट पर 487 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित की और ऑस्‍ट्रेलिया के सामने 534 रन का टारगेट रखा, जिसके जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया 238 रन ही बना पाई. आखिरी पारी में बुमराह ने तीन विकेट लिए थे. 

ये भी पढ़ें :- 

23.75 करोड़ वाले वेंकटेश अय्यर नहीं, बल्कि 1.5 करोड़ का खिलाड़ी बनेगा कोलकाता नाइट राइडर्स का नया कप्‍तान!

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में दरार पर एडिलेड टेस्‍ट से पहले ट्रेविस हेड का बड़ा बयान, कहा- हमारे सामने कुछ...

IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्‍ट से पहले एडिलेड पिच में क्‍या दिखा? Exclusive तस्‍वीर आई सामने