भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में तीसरे दिन छह विकेट से हार गई. इसके साथ ही उसके हाथ से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखने और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जाने का मौका छिन गया. लेकिन भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का सपना तोड़ दिया. उन्हें दो दिन में दूसरी बार 10000 टेस्ट रन के कीर्तिमान तक नहीं पहुंचने दिया. सिडनी टेस्ट में स्मिथ को दोनों बार प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया. इससे यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 9999 टेस्ट रन पर ही अटक गया. अब उन्हें 10 हजार टेस्ट रन के लिए श्रीलंका दौरे का इंतजार करना होगा. यहां पर 29 जनवरी से दो टेस्ट की सीरीज शुरू होगी.
स्मिथ सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में चार रन बनाकर प्रसिद्ध की गेंद पर गली में यशस्वी जायसवाल के हाथों लपक लिए गए. इससे पहले टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में भी वह इसी बॉलर की गेंद पर इसी फील्डर के हाथों आउट हुए थे. स्मिथ अब श्रीलंका के महेला जयवर्धने के बाद दूसरे बल्लेबाज हैं जो टेस्ट में 9999 रन पर आउट हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी श्रीलंका दौरे पर गॉल टेस्ट में एक रन बनाते ही 15वां बल्लेबाज होगा जिसके नाम टेस्ट में 10 हजार रन हो जाएंगे.
किस खिलाड़ी ने बनाए हैं सबसे तेज 10 हजार टेस्ट रन
स्मिथ के अब 205 टेस्ट पारियों में 10 हजार रन होंगे. वे इसके जरिए भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को पछाड़ सकते हैं. सबसे तेजी से 10 हजार टेस्ट रन का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर, श्रीलंका के कुमार संगकारा और वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा के नाम है. इन दोनों ने 195 पारियों में ऐसा किया था.
ऑस्ट्रेलिया के इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं 10 हजार से ऊपर टेस्ट रन
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अभी तक एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग ने 10 हजार टेस्ट रन बनाए हैं. स्मिथ काफी तेजी से इस मुकाम की तरफ बढ़े थे. वे सबसे तेजी से आठ हजार टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं तो नौ हजार तक जाने वाले दूसरे सबसे तेज. लेकिन इसके बाद अटक गए. भारत के खिलाफ सीरीज से पहले उनके रन नहीं आ रहे थे. लेकिन इस सीरीज में उन्होंने दो शतक लगाए जिससे वे 10 हजार टेस्ट रन के करीब आ गए. सिडनी टेस्ट से पहले उन्हें इसके लिए 38 रन चाहिए थे.
स्मिथ श्रीलंका दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं. पैट कमिंस दूसरी बार पिता बनने के चलते इस दौरे से बाहर रहेंगे.
ये भी पढ़ें