विराट कोहली और रोहित शर्मा पर अकेले भारी पड़ रहा है ये भारतीय बल्लेबाज, सुनील गावस्कर बोले- उसे पता है कि...

विराट कोहली और रोहित शर्मा पर अकेले भारी पड़ रहा है ये भारतीय बल्लेबाज, सुनील गावस्कर बोले- उसे पता है कि...
बैटिंग के दौरान एक दूसरे को शाबाशी देते केएल राहुल और रवींद्र जडेजा

Highlights:

सुनील गावस्कर ने केएल राहुल की तारीफ की है

गावस्कर ने कहा कि राहुल को पता है कि उनका ऑफ स्टम्प कहां है

राहुल क्रीज पर एकदम स्थिर खड़े रहते हैं

टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल ने ब्रिस्बेन में अपनी पारी से ये साबित कर दिया है कि मुश्किल वक्त में वो डटे रहेंगे और रन बनाते रहेंगे. राहुल की पारी एक बार फिर भारतीय टीम के काम आई जिसका नतीजा ये रहा कि गाबा टेस्ट के चौथे दिन भारत की लाज बच गई. लेकिन स्टीव स्मिथ के कमाल के कैच ने राहुल को शतक तक नहीं पहुंचने दिया. राहुल एक छोर से डटे रहे जबकि दूसरे छोर से टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह बिखर गया. विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत पूरी तरह फ्लॉप रहे. 

राहुल ने इस दौरान कमाल की बल्लेबाजी की और ऑफ स्टम्प की गेंदों को पूरी तरह जाने दिया. उन्होंने अपनी तकनीक का शानदार तरीके से इस्तेमाल किया. 32 साल के इस खिलाड़ी ने वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 200 से ज्यादा रन बना दिए हैं. राहुल ने गाबा टेस्ट की पहली पारी में 84 रन ठोके जिसमें उन्होंने 8 चौके लगाए. 

राहुल को पता है उनका ऑफ स्टम्प कहां है

इस बीच सुनील गावस्कर ने भी राहुल की तारीफ की और कहा कि उनके हेड पोजिशन की बदौलत ही वो गेंद को अच्छी तरह खेल पा रहे हैं. इंडिया टुडे के साथ खास बातचीत में गावस्कर ने कहा कि राहुल अपनी क्रीज में एकदम डटकर खड़े रहते हैं. वो हल्का सा हिलते हैं लेकिन उनका सिर एकदम स्थिर रहता है. और यही कारण है कि वो ऑफस्टम्प की गेंदों को अच्छी तरह समझ पाते हैं.  जब गेंद नई और हार्ड होती है तो गेंदबाज आप पर दबाव बनाते हैं. ऐसे में आपको उन्हें इज्ज देनी होती है. ऐसा आपको आधे घंटे या 45 मिनट तक करना होता है क्योंकि इसके बाद अगले 5 घंटे आपके होते हैं. 

बता दें कि आकाशदीप और बुमराह ने भी अपना अहम योगदान दिया  जिसका नतीजा ये रहा कि दिन खत्म होने तक भारत ने स्कोरबोर्ड पर 252 रन ठोक दिए हैं. पांचवें दिन बारिश के आसार हैं और कहा जा रहा है टीम इंडिया को इससे फायदा पहुंचेगा और मुकाबला ड्रॉ हो सकता है. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरी कोशिश करेगी कि वो भारत पर पूरी तरह हावी हो और जल्द से जल्द विकेट ले सके. लेकिन ये बेहद मुश्किल लग रहा है. 

ये भी पढ़ें: 

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में शतक लगाने के बाद भारतीय स्‍टार बल्‍लेबाज को हुआ फायदा, ICC ने कई दिनों के इंतजार के बाद दी बड़ी खुशखबरी

पृथ्वी शॉ को अब फिर से लगा झटका, इस टीम में नहीं मिल पाई जगह, श्रेयस अय्यर ने दो दिन पहले ही दी थी चेतावनी