महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को भरोसा है कि विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे. उन्हें इस देश के अपने पिछले दौरों से आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. इनसे प्रेरणा लेकर विराट कोहली पांच टेस्ट मैचों की आगामी सीरीज में भी अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौटेंगे. गावस्कर ने बताया कि पर्थ और एडिलेड में इस दिग्गज का शानदार रिकॉर्ड रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से पर्थ में होगा.
गावस्कर ने सीरीज से पहले स्टार स्पोटर्स से बातचीत में कहा, ‘न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट रन नहीं बना सका था लिहाजा वह रनों का भूखा होगा. पिछली बार एडिलेड टेस्ट में जब दूसरी पारी में पूरी भारतीय टीम 36 रन पर आउट हो गई थी, जहां तक मुझे याद है कोहली ने रन आउट होने से पहले पहली पारी में 70 से ज्यादा रन बनाए थे. इसके अलावा एडिलेड में तो उसने हमेशा रन बनाए हैं. पर्थ में 2018-19 में उसने बेहतरीन टेस्ट शतक जड़ा था. उसके सबसे शानदार टेस्ट शतकों में से एक. इन पारियों से उसमें अतिरिक्त आत्मविश्वास होगा. शुरुआत में किस्मत का साथ चाहिए और अगर उसे अच्छी शुरुआत मिल गई तो वह बड़ी पारियां खेलेगा.’
मांजरेकर बोले- कोहली को ऑफ स्टंप लाइन से परेशान करेगा ऑस्ट्रेलिया
वहीं पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज विराट को ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदें डालने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि विराट को पता होगा कि उसके खिलाफ क्या रणनीति हो सकती है. उन्हें ऑफ स्टम्प से बाहर गेंदें डाली जाएंगी जिन्हें आजकल वह छोड़ देते हैं. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज उनके शरीर पर भी गेंद फेंकने की रणनीति अपना सकते हैं क्योंकि न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को इस रणनीति का फायदा मिला है.अगर उन्होंने ऑफ स्टंप से बाहर की गेंदों पर ध्यान दिया तब जॉश हेजलवुड साउथ अफ्रीकी बॉलर वर्नोन फिलेंडर की तरह मिडिल स्टंप पर हमला कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया कई रणनीतियां अपनाएगा और विराट कोहली इस बात को भलीभांति जानते हैं.’