यशस्‍वी जायसवाल के रन आउट पर सुनील गावस्‍कर का बड़ा बयान, जानें किसके सिर पर फोड़ा विकेट का ठीकरा?

यशस्‍वी जायसवाल के रन आउट पर सुनील गावस्‍कर का बड़ा बयान, जानें किसके सिर पर फोड़ा विकेट का ठीकरा?
रन आउट होने के बाद मैदान से बाहर जाते यशस्‍वी जायसवाल

Highlights:

यशस्‍वी जायसवाल मेलबर्न टेस्‍ट में रन आउट हुए.

कोहली के साथ गलतफहमी के चलते जायसवाल रन आउट हुए.

उनके आउट होने के बाद टीम इंडिया की लय बिगड़ गई्.

मेलबर्न टेस्‍ट के दूसरे दिन यशस्‍वी जायसवाल के रन आउट पर हंगामा मच गया है. विराट कोहली के साथ गलतफहमी के चलते वो रन आउट हो गए, जिसके बाद टीम इंडिया की हालत भी खराब हो गई. अब जायसवाल के रन आउट पर पूर्व  भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने बताया कि जायसवाल के विकेट का जिम्‍मेदार कौन है. गावस्‍कर का मानना है कि विराट कोहली और जायसवाल को जोखिम भरा एक रन लेने की कोशिश नहीं करनी चाहिए थी जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया को चौथे टेस्ट में अहम विकेट मिल गया. 

जायसवाल चौथे टेस्ट के दूसरे दिन 118 गेंद में 82 रन की तूफानी पारी खेलने के बाद कोहली (36) के साथ गलतफहमी के कारण तेजी से एक रन लेने की कोशिश में अपनी क्रीज से काफी दूर रह गए.गावस्कर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा- 

ये एक तेज रन होता और विराट कोहली जैसा कोई खिलाड़ी निश्चित रूप से इसे बना लेता,लेकिन बात ये थी कि उन्‍होंने फील्‍डर की तरफ देखा.जब आप फील्‍डर की ओर देखते हैं, जब आप मुड़ते हैं तो आप वह अहम सेकेंड खो देते हैं.आपका बैलेंस बुरी तरह से बिगड़ जाता है और यह एक मुश्किल रन होता.

 उन्होंने आगे कहा-

मुझे लगता है कि उस स्थिति में आपको रन लेने की क्या जरूरत है जिसमें जोखिम शामिल है? आप अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, रन बन रहे हैं.उस स्थिति में जोखिम लेना वास्तव में जरूरी नहीं था. 

कोहली पूरा कर सकते थे रन

हालांकि गावस्कर ने कहा कि कोहली ये रन पूरा कर सकते थे,  क्योंकि ‘कोहली विकेटों के बीच शानदार खिलाड़ी हैं'. इसके कारण जायसवाल रन आउट हो गए और इससे कोहली का ध्यान भंग हुआ जो ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर आउट हो गये. जायसवाल और कोहली ने शतकीय साझेदारी करके टीम इंडिया की पारी को संभाल लिया था. एक समय भारत का स्‍कोर दो विकेट पर 153 रन था, मगर जायसवाल के  विकेट के बाद टीम की लय बिगड़ गई और दूसरे दिन  का खेल  होने तक 164 रन पर पांच विकेट गंवा दिए. 

ये भी पढ़ें