Exclusive: रोहित शर्मा के टेस्ट करियर पर सुनील गावस्कर का विस्फोटक दावा, कहा- रन नहीं बने तो इस शहर में होगा आखिरी टेस्ट मैच

Exclusive: रोहित शर्मा के टेस्ट करियर पर सुनील गावस्कर का विस्फोटक दावा, कहा- रन नहीं बने तो इस शहर में होगा आखिरी टेस्ट मैच

Highlights:

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार पारियों में 22 रन ही बना सके हैं.

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अभी तक 10 रन स ज्यादा एक पारी में नहीं बना पाए.

रोहित शर्मा जुलाई 2024 से अभी तक 11 की औसत से टेस्ट में रन बना रहे हैं.

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगातार चौथी पारी में नाकाम रहे. मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में वे तीन रन बना पाए और पैट कमिंस की गेंद पर अनमना सा हुक शॉट खेलते हुए कैच दे बैठे. वे तीसरी बार इस दौरे पर दहाई से पहले आउट हुए हैं. इस प्रदर्शन के बाद उनका टेस्ट करियर समाप्ति के करीब दिखता है. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर मानते हैं कि अगर ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अगली तीन पारियों में रन नहीं आए तो सिडनी टेस्ट रोहित शर्मा का आखिरी हो सकता है. उन्होंने स्पोर्टस तक पर बात करते हुए यह दावा किया. भारत को सिडनी में ही ऑस्ट्रेलिया से आखिरी टेस्ट खेलना है. इसके बाद जून 2025 से पहले उसके पास कोई टेस्ट नहीं होगा. 

रोहित शर्मा मेलबर्न टेस्ट में ओपनिंग करने उतरे थे. इससे पहले एडिलेड व ब्रिस्बेन में वे मिडिल ऑर्डर में खेले थे. रोहित टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से रनों की कमी का सामना कर रहे हैं. इसके बाद से आठ टेस्ट में वे 11.07 की औसत से 155 रन बना सके हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार पारियों में वे 5.50 की औसत से 22 रन बना सके हैं. गावस्कर ने भारतीय कप्तान के टेस्ट में भविष्य के बारे में कहा, 'अगली तीन पारियों में फैसला होगा कि क्या उनका टेस्ट का फ्यूचर है.' 

गावस्कर ने बैटिंग ऑर्डर बदलने पर उठाए सवाल

 

सुनील गावस्कर ने बैटिंग ऑर्डर बदलने के लिए टीम मैनेजमेंट को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से शुभमन गिल को बाहर किया गया वह फैसला समझ से परे हैं. उन्होंने कहा, 'टॉस के समय उन्होंने (रोहित) बताया कि शुभमन गिल को बाहर कर ऑलराउंडर को लाया जा रहा है कि यह मुझे समझ नहीं आया. भारत की बैटिंग कमजोर है तो बल्लेबाज ही होना चाहिए था. शुभमन ने पिछले टेस्ट में ठीक बैटिंग की थी. तो उन्हें बाहर करने का समझ नहीं आया. ऐसे ही केएल राहुल जो रन बना रहे थे उन्हें डिमोट किया गया. आपको (रोहित) ही नंबर तीन आना चाहिए था. इसलिए जवाब मांगे जाएंगे. इसके लिए टीम मैनेजमेंट जिम्मेदार है जिसमें तीन-चार लोग होते हैं. एक ही बंदा थोड़े होता है. दो-तीन लोग जो हैं वहीं है जिम्मेदार.'

गावस्कर ने मेलबर्न टेस्ट को लेकर कहा कि यह मुकाबला भारत की पकड़ से दूर हो चुका है. अब कोशिश यह करनी चाहिए कि जितना हो सके उतना बैटिंग करना चाहिए.