IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ के मैदान में पहला टेस्ट मैच खेला जाना है. इसको लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जबरदस्त अभ्यास जारी है. 19 नवंबर के दिन भी टीम इंडिया के जहां सभी खिलाड़ी मैदान में नजर आए. वहीं भारत के धाकड़ युवा बल्लेबाज शुभमन गिल गायब रहे. जबकि बारिश होने के बावजूद खिलाड़ियों ने हार नहीं मानी पर प्रैक्टिस को जारी रखा.
अजीत अगरकर भी आए नजर
पर्थ के मैदान में टीम इंडिया के खिलाड़ी पहुंचे और विराट कोहली सहित बाकी बल्लेबाजों ने नेट्स में काफी देर तक बल्लेबाजी अभ्यास किया. जबकि पर्थ टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के नहीं होने पर कप्तानी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने टीम के बाकी खिलाड़ियों संग काफी देर तक बातचीत की. जबकि उन्होंने नेट्स में इतनी अधिक गेंदबाजी नहीं की. इसके अलावा जब पर्थ के मैदान में बारिश आई तो भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मैदान नहीं छोड़ा और भीगते हुए भी अभ्यास जारी रखा. जबकि चयनकर्ता अजीत अगरकर भी मैदान में नजर आए.
शुभमन गिल की जगह किसे मिलेगा मौका ?
वहीं पर्थ टेस्ट मैच से पहले ही अभ्यास के दौरान शुभमन गिल के हाथ में चोट आ चुकी है. इसके चलते वह प्रैक्टिस में अभी तक लौट नहीं सके हैं. ऐसे में उनकी जगह केएल राहुल या फिर ध्रुव जुरेल पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में खेलते नजर आ सकते हैं. जुरेल अगर खेलते हैं तो वह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अपने टेस्ट करियर का पहला टेस्ट मैच खेलते नजर आएंगे. जबकि तेज गेदबाजी में बुमराह के अलावा आकाश दीप, सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी हाथ खोले.
ये भी पढ़ें: