Explained: टीम इंडिया को बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में फॉलोऑन से बचने के लिए कितने रनों की है जरूरत?

Explained: टीम इंडिया को बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में फॉलोऑन से बचने के लिए कितने रनों की है जरूरत?
डिफेंसिव शॉट खेलते ऋषभ पंत

Highlights:

ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए.

टीम इंडिया ने पांच विकेट पर 164 रन बना लिए हैं.

टीम इंडिया 310 रन पीछे हैं.

टीम इंडिया पर बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में आफत टूट पड़ी है. ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में रोहित एंड कंपनी को बैकफुट पर धकेल दिया है. बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक टीम इंडिया ने महज 164 रन पर अपने पांच विकेट गंवा दिए और वो ऑस्‍ट्रेलिया के 474 रन के स्‍कोर से अभी भी 310 रन पीछे हैं. ऐसे में एक बार फिर उन पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है. 

सीरीज के तीसरे मुकाबले में भी टीम पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था, मगर जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप ने टीम को फॉलोऑन से बचा लिया था. हालांकि गाबा टेस्‍ट ड्रॉ रहा था. अब मेलबर्न में भी टीम इंडिया का फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है और अब टीम फॉलोऑन से बचने के लिए बल्लेबाजी कर रही है. अगर टीम इंडिया फॉलोऑन टाल देती है तो ऑस्ट्रेलिया के लिए अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना और टारगेट सेट करना जरूरी हो जाएगा.

पंत और जडेजा पर जिम्‍मेदारी

दूसरे दिन के खेल के आखिरी में ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं और उनके लिए शनिवार यानी 28 दिसंबर को सुबह के सेशन में टिके रहना अहम होगा, ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि भारत बड़ी मुश्किल में न फंस जाए. एमसीसी के क्रिकेट नियमों के आर्टिकल 14.1.1 के अनुसार पांच दिन वाले टेस्‍ट मैच में जो टीम पहले बल्लेबाजी करती है और कम से कम 200 रन से आगे होती है,उसके पास विरोधी टीम को फॉलोऑन खेलने के लिए कहने का विकल्प होता है.

ऑस्‍ट्रेलिया ने इस मुकाबले में अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए और अगर भारत 274 या उससे कम रन पर ऑल आउट हो जाता है तो ऑस्‍ट्रेलियाई टीम उसे फॉलोऑन खेलने के लिए कह सकती है. यदि टीम इंडिया 275 रन बना लेती है तो ऑस्ट्रेलिया के पास फॉलोऑन का विकल्‍प नहीं रहेगा. यानी टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचने के लिए अब 111 रन की और जरूरत है. 

ये भी पढ़ें